-पूर्व मंत्री ने विधायक धर्मपाल गुर्जर को श्री राम की पुस्तक की भेंट भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। राजस्थान प्रदेश के खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक धर्मपाल गुर्जर ने रविवार को होली के पावन पर्व पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के आवास पहुंचकर शुभकामनाएं दी व आशीर्वाद लिया। इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री ने विधायक को श्री राम की पुस्तक भेंट की। इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि भारत की सनातनी संस्कृति में पर्वों का विशेष महत्व है। होली हमारा प्रमुख त्यौहार है। इस पर्व में दुश्मन को भी गले लगाकर सभी गिले-शिकवे माफ कर देने चाहिए। उन्होंने होली पर जल बचाने का संदेश देते हुए कहा कि केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग न केवल हमारे शरीर के लिए हानिकारक है, अपितु पानी का भी काफी दुरुपयोग होता है। उन्होंने कहा कि खेतड़ी में उनका पुराने समय से भाईचारा है। वे पूर्व विधायक माला राम, पूर्व विधायक दाताराम के समय से ही निरंतर वहां आते-जाते रहे है व भाईचारा कायम रखा है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री, राजस्थान के विधायक व अन्य कार्यकर्ताओं ने तिलक होली खेलकर एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर नगर पालिका के चेयरमैन रमेश सैनी, महेंद्रगढ़ ब्लाक समिति चेयरमैन विजय लक्ष्मी यादव, राजेंद्र लांबा, सत्यवीर यादव नौताना, राजेश यादव मालड़ा, सतीश सेठ सतनाली, चरण सिंह धनखड़, सुरेन्द्र कुमार सतनाली, सुरेन्द्र सरपंच जेरपुर, सरिता जांगड़ा नारनौल आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। Post navigation ‘हरियाणा भाजपा के आडवाणी’, खट्टर से अनबन के चलते अकेले पड़े थे विज जजपा लोकसभा प्रभारी बोले…राव बहादुर सिंह का साथ दें तो टिकट के लिए ठोक कर रखूं पक्ष