नांगल चौधरी बना नारनौल में खुशी की लहर, जगह-जगह लड्डू बांटे भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। हरियाणा कैबिनेट में नांगल चौधरी से विधायक डॉ. अभय सिंह को स्वतंत्र राज्यमंत्री बनाया गया है। डॉ. अभय सिंह लगातार दूसरी बार नांगल चौधरी व नारनौल से विधायक बने हैं। उन्हें हरियाणा के नए मंत्रिमंडल में जगह मिली है। डॉ. अभय सिंह ने अक्तूबर 2014 में पहली बार विधानसभा चुनाव नांगल चौधरी से लड़ा था। इस समय उनका टिकट दिया गया था उसे समय उनके नारनौल कोठी पर इनेलो का ध्वज फहरा रहा था। उनको भाजपा की टिकट दिलाने में बाबा रामदेव की कृपा रही। राव इंद्रजीत सिंह व डेरा सच्चा सौदा सिरसा के समर्थन के बावजूद वह बहुत कम अंतर से चुनाव जीते थे। इसके बाद 2019 में नांगल चौधरी विधानसभा से दोबारा विधायक अच्छे अंतर से जीतकर विधानसभा में पहुचे। उन्होंने अपने पहले कार्यकाल के दौरान 143 करोड़ रुपये की लागत से दक्षिण हरियाणा की लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम में सुधार कर सभी टेल तक पानी पहुंचाया। इसके अलावा घाटासेर, बसीरपुर व तलोट गांव की करीब 13 सौ एकड़ जमीन पर लॉजिस्टिक हब की मंजूरी करवाई। वहीं गांव कोरियावास में करीब 80 एकड़ के लगभग जमीन पर मेडिकल काॅलेज का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके अलावा नांगल चौधरी विधानसभा के एक गांव से दूसरे गांव और राजस्थान सीमा को जोड़ने वाले करीब 80 से अधिक नई सड़कों का निर्माण करवाया। डॉ. अभय सिंह ने किसान परिवार में लिया था जन्म 15 मार्च 1955 को ढाणी मामराज (कांवी) गांव में एक साधारण किसान परिवार में जन्मे नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव के पिता श्योकरण यादव एक साधारण किसान थे। पिता का बचपन में ही निधन गया था। पिता के देहांत के बाद पूरे परिवार का पालन पोषण उनकी माता कलावती देवी ने किया। नारनौल पीजी कॉलेज में व्याख्याता रहे एमए, एलएलएम व पीएचडी (लॉ) तक पढ़ाई करने के बाद करीब छह साल तक जुलाई 1979 से फरवरी 1986 तक नारनौल के पीजी कालेज में बतौर व्याख्याता अपनी सेवाएं दीं। वहीं से फरवरी 1986 में एचसीएस भर्ती हो गए। इसके बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में उपायुक्त व विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दीं। फरवरी 2014 में अपनी इच्छा से सेवानिवृत्ति ले ली। यही से इनका राजनीति में पदार्पण हो गया। डॉ अभय सिंह यादव को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर व्यापारियों में खुशी की लहर हरियाणा सरकार के नए मंत्रिमंडल विस्तार में नांगल चौधरी से विधायक डॉक्टर अभय सिंह यादव को राज्य मंत्री बनाकर कैबिनेट में शामिल किए जाने पर आजाद चौक स्थित व्यापारी भाइयों ने मिठाई बात कर खुशी जाहिर करते हुए हरियाणा सरकार का भार व्यक्त किया। पूर्व प्राचार्य समर सिंह यादव राकेश यादव, अमित लांबा, सर्वेश शांडिल्य, सुरेश गोगिया, हर्ष भारद्वाज, भोली चौधरी, हर्ष तनेजा व राकेश गोगिया आदि समस्त व्यापारीगण उपस्थित रहे। Post navigation जाटलैंड में सागर के मंथन सा चुनाव…..हरियाणा में लोक सभा चुनाव के बहुकोणीय मुकाबले में देशवाली क्षेत्र अहम नायब सैनी कैबिनेट का विस्तार, अनिल विज को नहीं मिली जगह, 8 मंत्रियों ने ली शपथ