हरियाणा को टी. बी. मुक्त बनाने में वानप्रस्थ संस्था का आभार – डा: सपना , चीफ मेडिकल ऑफिसर हिसार वानप्रस्थ संस्था ने आज सूर्यनगर झोपड़ पट्टी एरिया और शिव नगर कालोनी में 50- नए टी बी मरीजों को प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार बांटने कें लिए गोद लिया । हिसार। आज डा: सपना- मुख्य चिकित्सा अधिकारी हिसार की अध्यक्षता में हुए एक सादे समारोह में सूर्य नगर स्थित सामुदायिक केंद्र हिसार में 50- टी. बी. मरज़ों को प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार किट्स बाँटे गए । इस अवसर पर डा: सपना ने टी .बी . रोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री निश्चय – मित्र योजना के अंतर्गत 2025 – तक देश को टी. बी. मुक्त बनाना है । उन्होंने कहा कि टी .बी . रोगियों को दवाई के साथ अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार की अत्यंत आवश्यकता है । डा : सपना ने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए वानप्रस्थ सीनियर सिटीजन क्लब के प्रयासों की सराहना की। क्लब के महासचिव डा : जे . के . डाँग ने बताया कि हमारी संस्था अगस्त -2022 से टी. बी. ग्रस्त मरीजों प्रोटीन- युक्त पौष्टिक आहार बाँट रही है और 6-6 मास के तीन चरण पूरे कर लिए हैं ।आज डा: सपना ने अपने कर -कमलों से चौथे चरण का शुभारंभ किया । इससे पहले क्लब के वरिष्ठ सदस्य डा. एस. एस . गहलावत, डा: पुष्पा खरब , डा: इन्दु गहलावत , श्रीमती सुनीता बहल, डा: सुरेंद्र बहल , श्री करतार सिंह , श्री आर. डी. गोदारा , श्री प्रेम केडिया , श्रीमती वीना अग्रवाल एवं श्रीमती श्यामा गोसाईं ने प्रत्येक टी. बी. रोगी से उनके स्वास्थ्य के बारे जानकारी ली और उन्हें नियमित रूप से दवाई और प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार का महत्व समझाया। इस प्रोग्राम में हर मरीज़ को छ: मास के लिये हर मास दो- डिब्बे प्रोटीन पाउडर, एक किलो गुड़, एक किलो भुने हुए चने,एक किलो चने, एक किलो बेसन, दो पैकेट न्यूट्रेला और हाथ धोने के लिए दो साबुन दिये जाएगे । इस कार्यक्रम में टी. बी. हस्पताल की ओर से डा : अरुण कुमार नंदा , डा: अक्षय कुमार , श्री मती बालकेश कालीरामना , श्री जुगल बिसला – बहू उदेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, टी बी चैंपियन श्री मती राजवंत, श्रीमती रंजना और आंगन बाड़ी से अनीता, बँटी , सुनीता, शर्मिला, अंजू , कैलाश एवं मीना ने भाग लिया। डा: डाँग ने डा: सपना का इस अवसर पर टी. बी . रोगियों का मनोबल बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया। Post navigation बृजेन्द्र सिंह : टिकट कटने से पहले निकल लिए …… ओबीसी का हितैषी होने का दावा करने वाली भाजपा सरकार जातिगत जनगणना की मांग को ठुकरा रही : लाल बहादुर खोवाल