गुड़गांव, दिनांक: 7.03.2024 – एस यू सी आई कम्युनिस्ट ने हरियाणा प्रदेश में 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

गुड़गांव से सरवण कुमार गुप्ता, भिवानी – महेंद्रगढ़ से रोहताश सैनी, रोहतक से जयकरण मांडौठी, हिसार से विजेंद्र सिंह, सोनीपत से बलवीर सिंह एवं कुरुक्षेत्र से ओमप्रकाश शास्त्री पार्टी के उम्मीदवार होंगे। इसकी जानकारी देते हुए राज्य सचिव कामरेड राजेंद्र सिंह ने बताया कि एसयूसीआई कम्युनिस्ट मेहनतकश लोगों को हर तरह के शोषण-उत्पीड़न व भेदभाव से मुक्ति दिलाने के लक्ष्य को लेकर जन आंदोलन की क्रांतिकारी राजनीति के लिए प्रतिबद्ध सिद्धांत निष्ठ पार्टी है।

एसयूसीआई कम्युनिस्ट के नेता ने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी, शोषण, जुल्म, अत्याचार, जनता पर बढ़ता कर्ज का बोझ, गरीबी सरकार की उन जनविरोधी नीतियों का परिणाम है जिन्हें आज़ादी के बाद शुरुआत से ही देश के बड़े पूंजीपतियों के स्वार्थ में जनता पर थोपा गया है। भाजपा के लिए देश के विकास का मायने चंद पूंजीपतियों के लिए अथाह मुनाफा बढ़ाना है। सरकार की किसान-मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जहां भी आंदोलन खड़े होते हैं, उन्हें दबाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं। जाति, धर्म, संप्रदाय के नाम से जनता के आपसी भाईचारे को तोड़कर जीवन के असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है। कांग्रेस ने पूंजीपतियों के पक्ष में जिन नीतियों को पोषित किया था, उन्हीं को ताबड़तोड़ ढंग से लागू कर भाजपा फासीवादी राजनीति को और भी पक्का पुख्ता कर रही है। ऐसे हालात में, जनआंदोलन की क्रांतिकारी राजनीति ही वास्तव में जन आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है। शोषित, पीड़ित व वंचित लोगों की आवाज को संसद तक पहुंचा सकती है।

सयूसीआई कम्युनिस्ट आगामी लोकसभा चुनाव में इसी लक्ष्य को लेकर जनहित को समर्पित अपने उम्मीदवार 6 लोकसभा सीटों पर उतार कर आगामी चुनावों में एक सही विकल्प पेश कर रही है।

error: Content is protected !!