गुरुग्राम, 3 मार्च। गुरूग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने आज सैक्टर 31 के पोली क्लीनिक में एनआईडी पल्स पोलियो राऊंड का शुभारंभ किया । इस अवसर पर सीएमओ डा. विरेन्द्र यादव सहित गणमान्य चिकित्सक मौजूद रहे। पॉलीक्लिनिक सेक्टर 31 में विधायक सुधीर सिंगला ने छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर तीन दिवसीय अभियान की शुरुआत की। विधायक ने कहा कि कोई भी पांच साल से कम आयु का बच्चा पोलियो ड्रॉप पीने से छूटना नहीं चाहिए। सीएमओ डा. विरेन्द्र यादव ने इस मौके पर कहा कि पांच मार्च तक जारी रहने वाले इस अभियान में तीन लाख 78 हजार बच्चों को दवाई दी जाएगी। इसके लिए जिला में 1640 बूथ बनाए गए हैं व 158 टीम बनाई गई है। इस अवसर पर डॉ. तिगरान अवज्ञान, डॉ. पुनीत, डॉ. विशेष एनपीओ, डॉ. श्रीनिवास, डॉ. मनु खन्ना आदि मौजूद थे। सीएमओ ने आज टीकाकरण अधिकारी डा. जेपी राजलीवाल के साथ पोलियो बूथ का निरीक्षण भी किया। Post navigation निर्वाचन विभाग बैंक शाखाओं व पोस्ट आफिस के माध्यम से चलाएगा मतदाता जागरूकता अभियान- डीसी महिला कांग्रेस नारी न्याय सम्मेलन ……… भीड़ तो पहुंची लेकिन टिकट की नहीं मिली गारंटी