केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने देश व प्रदेश की तस्वीर व तकदीर बदलने का किया कार्य : राव नरबीर

जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व मंत्री ने बादशाहपुर विस क्षेत्र के गाडौली खुर्द, मोहम्मदपुर व खैंटावास में जनसभाओं को किया संबोधित

गुरुग्राम। हिसार, सिरसा व रोहतक लोकसभा के कलस्टर प्रभारी तथा वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने देश व प्रदेश की तस्वीर व तकदीर बदलने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओजस्वी नेतृत्व ने जहां दुनियाभर में देश का रुतबा बढ़ाया, वहीं मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने बिना खर्ची-पर्ची की पारदर्शी सरकार देकर हरियाणा के विकास में नई ईबारत लिखने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में हुए ऐतिहासिक कार्यों से आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे व भाजपा अपने बूते प्रदेश में सरकार बनाएगी।

पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह शनिवार को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के जनसंपर्क अभियान के तहत गाडौली खुर्द, मोहम्म्दपुर तथा खंैटावास में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। सभी स्थानों पर पूर्व मंत्री का पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों व आयोजकों की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया। महिलाओं ने भी भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराकर अपने प्रिय नेता को भी जीत का आशीर्वाद दिया।

जनसभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि जब क्षेत्र की जनता ने अपना आशीर्वाद देकर विधायक बनाया और उन्हें मंत्री बनने का अवसर मिला। उन्होंने देखा कि प्रदेश को सबसे अधिक रेवेन्यु देने वाले गुरुग्राम जिले में अनेकों समस्याएं तथा मांगे लंबित हैं। क्षेत्र की जनता ने उनके समक्ष तीन प्रमुख मांगे रखी थी। गुरुग्राम जिले में अस्पताल बनवाने, कॉलेज बनवाने तथा फरुर्खनगर का बाईपास बनवाने की मांग उनके समक्ष आई थी। उन्होंने क्षेत्र के तीनों कार्यों को पूरा कराने का कार्य किया। उसके उपरांत क्षेत्र में युनिवर्सिटी की मांग भी सामने आई। जिसके बाद उनकी विशेष मांग पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने यहां विश्वविद्यालय बनाकर ऐतिहासिक कार्य किया। जिसका लाभ आने वाली पीढिय़ों को मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने जितने विकास कार्य कराएं हैं, उतना न तो पहले किसी ने कराएं है और आगे भी नहीं करा पाएगा।

पूर्व मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है। गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से जो भी कमल के फूल का चिह्न लेकर आएगा, उसे भारी मतों से विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार 400 पार का नारा दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों का जोश व उत्साह बता रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा की सभी दस सीटों पर कमल खिलना तय है।

इस मौके पर गांव गाडौली में रामवीर, सतपाल, कमल, मनीष, ललित, सुभाष, अनिल, मुकेश, मांगेराम, धर्मेंद्र, फौजी, रमेश, अनिल, धर्मवीर, हरपाल तथा  कुलदीप, गांव मोहम्मदपुर में नरेन्द्र बेदी, पूनम सरपंच, बबीता पंच, कविता पंच, ललित पंच, राकेश सरपंच मोहम्मदपुर, सतबीर सरपंच, अश्वनी जैन,  वीरेंद्र जैन, सुरेंद्र कुमार,  कृष्ण पंडित पातली, जयप्रकाश सैदपुर, सतपाल शर्मा, अमित शर्मा उर्फ धोलू, धर्मपाल सरपंच हाजीपुर, संदीप, वेद प्रकाश नंबरदार, लाल सिंह, लालू, तेजपाल, राजेश, राजेंद्र यादव, सुरेंद्र सैदपुर, हरीश शर्मा मुबारिकपुर, नवीन यादव, सरपंच धानवास,  धर्मेंद्र फौजी, जेपी मास्टर, आरती यादव, प्रीतम यादव सरपंच, आनंद सरपंच अकलीपुर, दिनेश गांधीनगर, राजेश गुलिया, बाबूलाल, जीतराम मास्टर, महावीर मास्टर व योगेश खटाना तथा गांव खैंटावास में पृथ्वी सरपंच, देवेंद्र सरपंच, वेदप्रकाश नंबरदार, देव प्रकाश नंबरदार, सतबीर नंबरदार, महिपाल चेयरमैन, सरजीत चेयरमैन, मोहर सिंह, देशराज, मनोज, सुनील पंच, नरेंद्र ठेकेदार, वेद पंडित, नरेंद्र ठेकेदार समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!