सरकार की हिदायत प्राइवेट स्कूल 31 मार्च 2024  तक स्थाई मान्यता ले

फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल का प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री से मिला

फतह सिंह उजाला 

पटौदी 28 फरवरी । फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल  सतबीर पटेल पलवल की अध्यक्षता में चंडीगढ़ स्थित शिक्षा मंत्री  कंवर पाल गुर्जर जी से मिला। 

प्रदेश उपाध्यक्ष  दिनेश जोशी ने शिक्षा मंत्री को शिक्षा विभाग द्वारा 28 मार्च 2023 को जारी किए की प्रति को दिखाते हुए यह याद दिलाया कि विभाग के द्वारा यह कहा गया गया था कि जो स्कूल बांड राशी भरेंगे, उनको भूमि और भवन के मानकों को पूरा करने के लिए दो वर्ष का समय दिया जायेगा। परन्तु वर्तमान मे विभाग द्वारा यह पत्र जारी कर दिया गया है कि 31 मार्च 2024 तक स्थाई मान्यता प्राप्त करें । अन्यथा उन्हें दाखिला लेने की अनुमति नहीं होगी।

इस दो वर्ष के पत्र का संज्ञान लेते हुए शिक्षा मंत्री ने यह आश्वासन दिया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात करके पत्र के अनुसार अगले सत्र के लिए सभी को दाखिले की अनुमति का पत्र अतिशीघ्र जारी किया जायेगा। प्रतिनिधीमंडल मे शामिल राजबीर सरपंच पलवल, भगत सिंह  पलवल, सुनील कुमार जी हिसार, संतोष भार्गव हिसार, संदीप कुमार हिसार ने शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!