ईश्वर की सच्ची भक्ति ही परम शक्ति है : बोधराज सीकरी

गुरुग्राम। बोधराज सीकरी समाजसेवी की निरंतर एक वर्ष से अधिक समय से चली आ रही हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम के तहत कल दिनांक 27 फरवरी, मंगलवार को चोटी पंचायत, न्यू कॉलोनी गुरुग्राम में श्री ओम प्रकाश कथूरिया, चेयरमैन ओम स्वीट्स ने पाठ का आयोजन करवाया। चोटी पंचायत का हॉल भक्ति रस से खचाखच भरा हुआ था। सर्वप्रथम पंडित भीम दत्त ने मंत्रोच्चारण से पूजा करवायी और उसके उपरांत श्री गजेंद्र गोसाई ने गायकी के माध्यम से सुर और ताल से हनुमान चालीसा पाठ का गायन किया और लगभग डेढ़ घंटे में समापन की ओर पहुँचे और अंतिम चोपाई पर सभी को नृत्य करवाकर हनुमान जी के चरणों में हाज़िरी भरी।

बोध राज सीकरी ने अपने वक्तव्य में यह सिद्ध करने का प्रयास किया कि हनुमान चालीसा पाठ और सुंदरकांड पाठ एक मैनेजमेंट का पूरा कोर्स है। अंगद का उदाहरण देकर सीकरी जी ने साधकों को बताया कि कैसे अंगद ने लंका में जाकर अपने पिता का परिचय देकर रावण का मनोबल गिराया। अंगद ने अपने पैर को जमा कर भी यह सिद्ध कर दिया कि तुम्हारा कोई भी योद्धा मेरे पैर को नहीं हिला सका। इससे भी रावण का मनोबल गिरा कि एक बानर में इतनी ताक़त तो उसके मालिक में कितनी ताक़त होगी। जब रावण उनका पैर उठाने के लिए खड़ा हुआ और जैसे ही झुका, अंगद ने अपना पैर खींच लिया और उसका मनोबल गिराते हुए कहा कि मेरे पैर मत पड़ो बल्कि जिनका मैं दास हूँ, उन प्रभु राम के चरण को जाकर पकड़ लो।

ऐसे ही बोधराज सीकरी ने हनुमान जी का उदाहरण देकर भक्त जनों को बताया कि रावण का मनोबल हनुमान जी ने भी गिराया। रावण अंदर से घबरा गया की एक बानर पूरी अशोक वाटिका को उजाड़ सकता है, मेरे पुत्र अक्षय कुमार को मार सकता है और पूरी लंका को जला सकता है, तो इनका मालिक कितना योद्धा होगा। युद्ध से पहले किसी योद्धा का मनोबल गिरा देना, इस प्रकार की मैनेजमेंट स्किल रामायण में है। हमें इन ग्रंथों के अध्ययन से यह सब ज्ञान मिलता है।

जाने माने शिक्षाविद डॉक्टर अशोक दिवाकर ने अपने वक्तव्य में राम तत्व की बात की और युवा के संस्कारवान होने की बात पर विचार प्रकट किए। डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा ने आगाह किया कि जो ग़लत भ्रांतिया हमारे धर्म के बारे में और हमारे ग्रंथों के बारे में की जाती है, उनका खंडन करना चाहिए ताकि हमारा आज का युवा पथभ्रष्ट ना हो जाये। उन्हें सही ज्ञान की जानकारी मिलनी चाहिए।

इस पाठ में नवनियुक्त अर्जुन मण्डल के मण्डल अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र बजाज ने आकर बड़ों से आशीर्वाद लिया। श्रीमती सीमा पाहूजा अपने पति श्री बंटी पाहूजा के साथ, केंद्रीय आर्य सभा के प्रधान श्री अशोक आर्य, आर्य समाज के पुराने कार्यकर्ता श्री लक्ष्मण पाहूजा, श्री प्रमोद सलूजा, श्री यदुवंश चुग, श्री दिलीप लूथरा, श्री आर.डी क्वात्रा, श्री रमेश कामरा, श्री युधिष्ठिर अलमादी, श्री राम लाल ग्रोवर, श्री रमेश कालरा, श्री राज कुमार कथूरिया, श्री नरेंद्र कथूरिया, श्री भीम जी, श्री रमेश चुटानी, श्री सुभाष गांधी, श्री सुभाष नागपाल, श्री रवि मनोचा, श्री अनिल कुमार, श्री ओ.पी. कालरा, किशोरी लाल डुडेजा, जोगिंदर बजाज, द्वारिका नाथ, सतपाल नासा, उपस्थित रहे।

महिला शक्ति में श्रीमती सुरेश सीकरी, श्रीमती ज्योत्सना बजाज, श्रीमती पुष्पा नासा, श्रीमती रचना बजाज, श्रीमती सिमरन बजाज, श्रीमती वीणा अरोड़ा, उपस्थित रही।

बोध राज सीकरी ने श्री धर्मेंद्र बजाज को श्रीमती सीमा पाहूजा को संगठन में पद मिलने के उपलक्ष्य में विशेष आशीर्वाद दिया। बोध राज सीकरी ने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद की शपथ नहीं ले लेते, हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम यूं ही चलती रहेगी।

कल चोटी पंचायत में 250 लोगों ने 21-21 बार पाठ किया।

इसी प्रकार जनता रिहैबिलिटेशन सेंटर में पिछले कई मंगलवार से बोधराज सीकरी की अगुवाई में जो हनुमान चालीसा पाठ चल रहा है। वहां भी 40 विद्यार्थियों ने 21-21 बार पाठ किया।

इसी प्रकार जामपुर शिव मंदिर ईस्ट ऑफ कैलाश में भी 31 साधकों ने 5-5 बार पाठ किया।

श्री विजय टन्डन और श्री रणधीर टन्डन की फैक्टरी वी.के.रब प्लास्ट के 60 कर्मचारियों ने 2-2 बार पाठ किया।

इसके अतिरिक्त पंजाबी बिरादरी महा संगठन की महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती ज्योत्सना बजाज के सहयोग से, मंगलवार के दिन जहां-जहां भी हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है। उसके अतिरिक्त जूम के माध्यम से लगभग 20 महिलाओं ने 11-11 बार पाठ किया।

इससे पहले पिछले मंगलवार तक एक वर्ष में 222 स्थानों पर हनुमान चालीसा के 559,735 पाठ 40751 साधकों ने किए थे।

इस मंगलवार के पाठ को मिलाकर 227 स्थानों पर 41,152 साधकों द्वारा 566,320 हनुमान चालीसा पाठ हो चुके हैं।

अगले मंगलवार पाँच मार्च को शाम छः बजे पाठ सुशांत लोक सी ब्लॉक कम्युनिटी सेंटर में पाठ का आयोजन श्री जगदीश डूडेजा और श्री जगदीश बंसल की ओर से होगा।

error: Content is protected !!