गवर्नमेंट कॉलेज जाटौली में दो दिवसीय ‘अंजुमन’  सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

भजन, डांस, बॉलीवुड डांस, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, मेहँदी, प्रतियोगिताओं का आयोजन

विजेताओं को कॉलेज प्रिंसिपल डा. कुशुम लता ने किया पुरस्कृत

छात्रों को अपनी स्वाभाविक कला प्रदर्शन करने का मिलता है खुला मंच

फतह सिंह उजाला 

जाटोली 23 फरवरी । गवर्नमेंट कॉलेज जाटौली में दो द्विसीय ‘अंजुमन’  सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम अंजुमन में कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा जोश और उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। दर्शक दीर्घा में मौजूद सहपाठी छात्रों के द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का करतल ध्वनि के साथ उत्साह बढ़ाया गया।

दो दिवसीय ‘अंजुमन’ सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भजन, हरियाणवी डांस, बॉलीवुड डांस, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, मेहंदी बेस्ट ऑफ़ वेस्ट, नाटक सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।       

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कॉलेज प्रिंसिपल डा. कुशुम लता ने  पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया । इस मौके पर उन्होंने कहा प्रतियोगिता में प्रतिभागीता से छात्रों को अपनी स्वाभाविक कला प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी विभिन्न सांस्कृतिक से परिचित होते हुए संस्कृति का भी आदान-प्रदान करते हैं।

इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में भजन में बी. ए. द्वितीय वर्ष की दिव्या प्रथम, बी. ए. द्वितीय वर्ष की दीपांशी द्वितीय तथा  बी. ए. द्वितीय वर्ष की तान्या तृतीय पर रही I हरियाणवी डांस में बी. ए. प्रथम वर्ष की हिमांशी प्रथम, बी. ए. तृतीय वर्ष की दिव्या द्वितीय स्थान पर तथा बी. एस. सी. द्वितीय वर्ष की हेमलता तृतीय स्थान पर रही। बॉलीवुड डांस में   बी. ए. तृतीय वर्ष की मौसम प्रथम स्थान पर, बी. एस. सी. द्वितीय वर्ष की हेमलता द्वितीय स्थान पर तथा बी. ए. द्वितीय वर्ष की मुस्कान तृतीय स्थान पर रही। 

रंगोली में बी. ए. प्रथम वर्ष की भारती प्रथम स्थान पर, बी. ए. द्वितीय वर्ष की मुस्कान द्वितीय स्थान पर तथा बी. ए. द्वितीय वर्ष की हिमांशी तृतीय स्थान पर रही । मेहँदी में बी. ए. तृतीय वर्ष की काजल प्रथम स्थान पर,  बी. एस. सी. तृतीय वर्ष  की नितिन द्वितीय स्थान पर तथा बी. ए. द्वितीय वर्ष की पायल तृतीय स्थान पर रही । पोस्टर मेकिंग में बी. ए. प्रथम वर्ष के विवेक प्रथम स्थान पर,  . एस. सी. द्वितीय वर्ष की निधि शर्मा द्वितीय स्थान पर तथा बी. ए. प्रथम वर्ष के अंकित तृतीय स्थान पर रहे।

बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में  बी. ए. प्रथम वर्ष के सचिन प्रथम स्थान पर,  बी. ए. प्रथम वर्ष के आशु द्वितीय स्थान पर तथा बी. एस. सी. के सुमित तृतीय स्थान पर रहे। मौके पर कार्यवाहक प्राचार्य तथा इस कार्यक्रम के इंचार्ज  श्रीमती अल्पना तथा अशोक कुमार, एवं स्टाफ के सदस्य डा. कविता, डा. सुनील कुमार, श्री पावन कुमार, श्री अनूप,   डा. सुरेन्द्र कुमार,श्री प्रमोद,डा. प्रेमलता, डा. रेखा, श्री विजय, डा. शोभा, श्रीमती ज्योति यादव , डा. सुदेश, श्रीमती पूजा, डा. आरजू , श्री प्रदीप कुमार ,श्रीमती ज्योति,  डा. आशुतोष, श्री प्रीतम नाथ, डा. देविका, डा. रेखा, डा. हेमलता, डा. सरिता, श्रीमती सोनू कुमारी डा. तितिक्षा, डा. जय सिंह, डा. सोहन सिंह, डा. रणधीर सिंह आदि मौजूद रहे I

You May Have Missed

error: Content is protected !!