गुरुग्राम: 18 फरवरी 2024 – कल दिनांक 17.02.2024 को पुलिस थाना बदशाहपुर गुरुग्राम में हाजिर आकर एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह एक सोसाईटी में गाड़ियों को साफ करने का काम करता है। आसपास के कुछ लड़के इसको फोन पर धमकी देते है कि सोसायटी में काम करना है तो हफ्ता होगा वरना सबक सिखा देंगे। इनसे उन्हें पैसे देने के लिए मनाकर दिया तो दिनांक 16.02.2024 को समय सुबह करीब 7:30 बजे जब यह सोसायटी में गाड़ियां साफ करने के लिए जा रहा था तो ट्यूलिप चौक के पास बिना नम्बर प्लेट वाली एक सफेद रंग की गाड़ी में सवार कुछ लड़कों ने इसका रास्ता रोककर इससे हफ्ता ना देने की बात कहते हुए डंडों से इसको पीटना शुरू कर दिया और कहने लगे आज तो जिन्दा छोड़ दिया है अगर तुने हफ्ता नहीं दिया तो अगली बार जान से मार देंगे। प्राप्त शिकायत पर सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में शामिल 01 आरोपी को कल दिनाँक 17.02.204 को गाँव दरबारीपुर, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान अरुण बोकन निवासी गाँव दरबारीपुर, गुरुग्राम के रूप में हुई।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग का अनुसन्धान जारी है।

error: Content is protected !!