आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान आतिशबाजी ना करे, DJ निर्धारित समय तक बजाए समारोह स्थल पर CCTV कैमरे लगवाने, ड्रोन का प्रयोग नियमों के अनुसार ही प्रयोग करें गुरुग्राम: 18 फरवरी 2024 – आज दिनांक 18.02.2024 को इंस्पेक्टर कुलदीप, प्रबन्धक थाना सैक्टर-5 गुरुग्राम द्वारा पुलिस थाना सैक्टर-5 के एरिया में स्थित मैरिज पैलेस/समारोह स्थलों के संचालकों/मालिकों के साथ मीटिंग करके उन्हें कानून के मापदण्डों की पालना करने सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिए। प्रबन्धक थाना द्वारा मीटिंग में आए मैरिज पैलेस/समारोह स्थलों के संचालकों/मालिकों को संबोधित करते हुए बताया कि अधिकतर मैरिज पैलेस/समारोह स्थल एयरफ़ोर्स परिसर के आसपास स्थित हैं। अतः यहाँ आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान आतिशबाजी ना करे, DJ निर्धारित समय तक बजाए। उन्होंने यह भी कहा कि समारोह स्थल से आभूषण व नगदी चोरी की घटनाएँ हो जाती हैं जिस पर विशेष ध्यान दिया जाए। समारोह स्थल पर CCTV कैमरे लगवाने, ड्रोन का प्रयोग नियमों के अनुसार ही प्रयोग करें। कार्यक्रम में अज्ञात व्यक्तियों पर विशेष ध्यान रखने इत्यादि निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रबन्धक थाना द्वारा यह भी बताया गया यदि किसी समारोह स्थल/मैरिज पैलेस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान कानून के मापदंडों की अवहेलना करना पाया जाता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। Post navigation शहर में गुरूग्राम मैराथन की अलख जगाने के लिए प्रोमो रेस में दौड़े खिलाड़ी गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार और रेवाड़ी में एम्स के शिलान्यास पर जीएल शर्मा ने पीएम-सीएम का जताया आभार