अतिपिछड़ों ने पुकारा है 40 भाग हमारा है : हनुमान वर्मा ओबीसी गर्जना सेना के पदाधिकारीयो ने किया रैली स्थल का औचक निरीक्षण रोहतक, 16 फरवरी – ओबीसी गर्जना सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान वर्मा ने प्रेस में जारी विज्ञप्ति में कहा कि 17 फरवरी को रोहतक में होने वाली ओबीसी गर्जना रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई है । ओबीसी गर्जना सेना के पदाधिकारीयो ने राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान वर्मा की अगुवाई में रैली स्थल का औचक निरीक्षण किया । सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । रैली में 20/40 की भव्य स्टेज लगाई गई है । रैली की दाईं तरफ पार्किंग की व्यवस्था की गई है । पत्रकारों के लिए स्टेज की वाई तरफ 50 कुर्सियां लगाई गई है । वर्मा ने कहा कि पीपीपी के अनुसार अतिपिछड़ा वर्ग की संख्या हरियाणा में 35% है । इस लिए अतिपिछड़ा वर्ग को 3 लोकसभा व 25 विधानसभा जो बनती है वो मिले इसके लिए ये रैली हो रही है । आज तक सभी पार्टियों ने अतिपिछडा वर्ग के वोट तो लिए पर कभी अतिपिछड़ा वर्ग को लोकसभा की कोई टिकट तक नहीं दी । जब कि जिन की संख्या मात्र 3/4% है उनके 2 लोकसभा में 2 राज्यसभा में । पर 35% को 00। इसी अन्याय को समाप्त करने की बात अतिपिछड़ा वर्ग इस रैली में करेगा । अतिपिछड़ों ने पुकारा है 40 भाग हमारा है । वर्मा ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी से नहीं । हमें सिर्फ अपना हक जो हमारा बनता है वो चाहिए । इस हक की लड़ाई के लिए अगर हमें जान की बाजी लगानी पड़ी तो भी हम पिछे नहीं हटेंगे । ये रैली अतिपिछड़ा वर्ग के राजनीतिक भविष्य के निर्धारण की रैली है । ये रैली ऐतिहासिक होगी। वर्मा ने कहा कि अतिपिछड़ा वर्ग जिस पार्टी के साथ हुआ वहीं पार्टी हरियाणा प्रदेश में सत्ता पर काबिज हुई । पर सभी ने अतिपिछड़ा वर्ग को सिर्फ वोट बैंक समझकर ठगा है । ये अतिपिछड़ा वर्ग 1990 के पहले का अतिपिछड़ा नहीं ये 1990 के बाद का अतिपिछड़ा है। सभी पार्टियां अपने ज़हन में ये बात अच्छे से बैठा ले । अब अतिपिछड़ा वर्ग किसी के बहकावे में आने वाला नहीं । Post navigation हम MSP पर किसान आंदोलन के साथ है – जयहिन्द हरियाणा के ढाई करोड़ लोगों के लिए न्याय मांग रहा हूँ सुप्रीम कोर्ट से