वारदात में प्रयोग किया गया मोबाईल फोन व सिमकार्ड बरामद।

गुरुग्राम: 15 फरवरी 2023 – दिनांक 04.01.2024 को पुलिस थाना साईबर पश्चिम गुरुग्राम में एक युवक ने एक लिखित शिकायत किसी अज्ञात द्वारा इसकी बहन के नाम से इंस्टाग्राम की फर्जी ID बनाकर व ID पर इसकी बहन की फोटो लगाकर उस फर्जी ID के माध्यम से इनके परिवार/रिश्तेदारों व अन्य लोगों के पास गंदे/आपत्तिजनक कमेन्ट/मैसेज करने के सम्बन्ध में दी गई। प्राप्त शिकायत पर सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को आज दिनांक 15.02.2024 को गुरुग्राम से काबू किया गया, जिसकी पहचान निजाकत अली निवासी मारुति कुंज भोंडसी, गुरुग्राम (उम्र 48 बर्ष) के रूप में हुई।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसने अपने नाबालिक साथी के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग में पीड़िता को परेशान करने की नियत से उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी द्वारा उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया मोबाईल फोन व सिमकार्ड आरोपी की कब्जा से बरामद किए गए है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।