गुरूग्राम, 14 फरवरी। जिला में विभिन्न रिहायशी परियोजनाओं में आवंटियों द्वारा अधिकांश भुगतान करने उपरान्त भी आवंटियों को अभी तक उनकी इकाइयों का कब्जा नहीं सौंपा गया। ऐसे में , रेरा गुरुग्राम के अध्यक्ष अरुण कुमार ने बुधवार को अपनी टीम के साथ निर्माण की वास्तविक प्रगति जानने के लिए सभी अटके हुए रियल एस्टेट प्रोजेक्टों की साइटों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिन साइटों का निरीक्षण किया उनमें माहिरा की सभी पांच परियोजनाएं, ओएसबी की तीन परियोजनाएं और ग्रीनोपोलिस और रहेजा डेवलपर की एक-एक परियोजना शामिल है। इन दस परियोजनाओं के आवंटियों को अभी तक उनकी इकाइयों का कब्जा नहीं सौंपा गया है, जिन्हें उन्होंने वर्षों पहले बुक किया था। जबकि आवंटियों ने अपनी इकाइयों के विरुद्ध अधिकांश पैसे बिल्डर को दे दिए हैं। Post navigation जीत की हैट्रिक लगाएंगे मोदी जी, देश को बनाएंगे तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति : जीएल शर्मा संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम 16 फरवरी 2024 को ग्रामीण भारत बंद एवं औद्योगिक हड़ताल का पूर्ण समर्थन करता है