हरियाणा में ओबीसी वर्ग के साथ भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे अन्याय को दूर करने की घोषणा करें : विद्रोही

रेवाड़ी में भूतपूर्व सैनिकों से एक सभा में वन रैंक वन पेंशन सहित जो विभिन्न वादे किए थे उन्हें अक्षरस से पूरा करें : विद्रोही

बिनोला रक्षा विश्वविद्यालय बिनोला की जगह गुजरात में रक्षा विद्यालय बनाकर हरियाणा व अहीरवाल से घोर अन्याय किया1 उस अन्याय को दूर करने मोदी जी बिनोला में तत्काल रक्षा विश्वविद्यालय का निर्माण शुरू करवाएं : विद्रोही

13 फरवरी 2024 – माजरा एम्स का शिलान्यास करने 16 फरवरी को अहीरवाल क्षेत्र में आ रहे प्रधानमंत्री मोदी जी से स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेद प्रकाश विद्रोही ने मांग की वे माजरा की सभा में तीन घोषणाएं करके अपनी कथनी-करनी एक करें1 विद्रोही ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने संसद में खड़े होकर सत्ता अहंकार में दावा किया वे देश के सबसे बड़े ओबीसी हैं1 अपने को देश का सबसे बड़े ओबीसी होने का दावा करने वाले मोदी जी 16 फरवरी को हरियाणा के ओबीसी बाहुल्य क्षेत्र अहीरवाल में आ रहे हैं1 अब वे हरियाणा में ओबीसी वर्ग के साथ भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे अन्याय को दूर करने की घोषणा करें1 केंद्र सरकार ने ओबीसी क्रीमीलेयर व इकोनामिक वीकर सेक्शन आरक्षण के लिए वार्षिक आय सीमा 8 लाख रुपए वार्षिक कर रखी है1 जबकि हरियाणा में ओबीसी की क्रीमी लेयर सीमा भाजपा सरकार ने 8 लाख रुपए से घटाकर 6 लाख रुपए वार्षिक की हुई है1             

विद्रोही ने कहा कि क्रीमी लेयर सीमा बढ़ती तो है लेकिन जिस पार्टी का नेता कथित रूप से सबसे बड़ा ओबीसी हो उस पार्टी भाजपा की सरकार ने ओबीसी वर्ग के प्रतिभाशाली युवाओं को सरकारी नौकरियों से वंचित करने क्रिमीलेयर सीमा घटाना अन्याय नहीं तो और क्या है? माजरा अहीरवाल में 16 फरवरी को मोदी जी अपनी कथनी-करनी एक करें1 और हरियाणा व केंद्र में क्रिमीलेयर आय सीमा 10 लाख रुपए वार्षिक करके पिछड़े वर्ग के साथ हो रहे लगातार अन्याय को दूर करें1

 विद्रोही ने कहा कि उनकी दूसरी मांग है कि लगभग साढ़े दस वर्ष पूर्व सितंबर 2013 में मोदी जी ने भाजपा प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार के रूप में 1 मोदी से तीसरी मांग यह है कि सैनिक बहुल अहीरवाल क्षेत्र में मोदी जी ने सितंबर 2013 में किए वादे तो पूरे नहीं किए पर कांग्रेस-यूपीए सरकार ने बिनोला-गुरुग्राम में 200 एकड़ जमीन अधिग्रहित करके चार दिवारी बनाकर देश का पहला रक्षा विश्वविद्यालय बनाने की जो शुरुआत की थी मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनते ही बिनोला रक्षा विश्वविद्यालय को ठंडा बस्ते में तो डाला ही साथ में  बिनोला की जगह गुजरात में रक्षा विद्यालय बनाकर हरियाणा व अहीरवाल से घोर अन्याय किया1 उस अन्याय को दूर करने मोदी जी बिनोला में तत्काल रक्षा विश्वविद्यालय का निर्माण शुरू करवाएं1       

विद्रोही ने कहा यदि मोदी जी अहीरवाल की जनसभा में माजरा एम्स शिलान्यास के अवसर पर उक्त तीन मांगों को नहीं मानते तो यह अपने आप में साफ हो जाएगा मोदी जी एक जुमलेबाज, ठग व्यक्ति हैं1 जो लोगों को केवल भावनात्मक रूप से भडक़ाकर वोट हड़पने में विश्वास करते है1 और सत्ता मिलते ही अपने किए हुए वादों से भाग जाते हैं1

error: Content is protected !!