— पूर्व पीएम एवं किसान नेता चौ चरण सिंह, पूर्व पीएम नरसिंह राव और कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न मिलने पर संपूर्ण देश के में खुशी की लहर – तीन महान विभूतियों को भारत रत्न देने पर भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ और क्षेत्र की सरदारी जताया मोदी सरकार का आभार चंडीगढ़, 9 फरवरी। केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान मसीहा चौ चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव और कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न मिलने पर संपूर्ण देश में खुशी की लहर है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर क्षेत्र की सरदारी भी मौजूद रही। सभी ने मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई दी और पीएम मोदी का आभार जताया। धनखड़ ने कहा कि चौ चरण सिहं बड़े किसान नेता थे , उन्होंने किसानों के मुद्दों को देश की राजनीति और अर्थव्यवस्था में उचित स्थान दिलवाया। इसलिए आज 36 बिरादरी खुशी मना रही है। धनखड़ ने किसान समुदाय और चौ चरण सिंह को प्यार करने वाले 36 बिरादरी के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने ऐसी महान विभूतियों को भारत रत्न दिया है, जिन्होंने देश के लिए उल्लेखनीय काम किया है। पहले कांग्रेस राज में एक क्लास के लोगों को भारत रत्न मिलता था। मोदी सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के नेता रहे प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न दिया और आज कांग्रेस नेता पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव को भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा की है। भाजपा राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि हरित क्रांति के जनक, किसानों की खेती को जोखिम फ्री बनाने और किसानों की आय बढ़ाने में अहम योगदान देने के लिए विख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा से किसान संगठनों, और किसान परिवारों ने अपार खुशी जताई है। मेरा सौभाग्य है एम एस स्वामीनाथन के साथ किसानों के मुद्दों पर साथ काम करने का अवसर मिला। इस अवसर पर गुलिया खाप प्रधान सुनील गुलिया, अहलावत खाप प्रधान जयसिंह अहलावत, धनखड़ खाप से उपप्रधान जयपाल,गठवाला खाप के राष्ट्रीय महासचिव अशोक मलिक, राजकुमार सुनारिया, अनूप सिंह, किसान नेता छैलाराम,डॉ दिनेश घिलौड़, किसान संगठनों के प्रतिनिधि, गौशालाओं के प्रतिनिधियों ने भी तीनों विभूतियों को भारत रत्न देने पर खुशी जताई और पीएम मोदी का आभार जताया। Post navigation गुरुग्राम – पटौदी सहित अन्य सब्जी मंडियो में शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल राव इंद्रजीत सिंह का सिंघासन डोला” समर्थकों का आभाव लग रही प्रमुख वजह : माईकल सैनी (आप)