उनके पिता के विरोधियों को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में समायोजित करने के सवाल पर आरती ने कहा, हर इलेक्शन में एंटी ग्रुप मॉबलाइज हो जाता हैं, 5 साल क्या सो रहे थे क्या? बादशापुर सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा पर आरती राव बोली, अजीब बात ये है कि मैं जहां भी जाती हूं, चर्चा वहीं की हो जाती है, अभी मैंने इसका खुलासा नहीं किया है भारत सारथी/ कौशिक गुरुग्राम की बादशापुर सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा पर आरती राव ने कहा-अजीब बात ये है कि मैं जहां भी जाती हूं, चर्चा वहीं की हो जाती है। अभी मैंने इसका खुलासा नहीं किया है। हरियाणा के गुरुग्राम से मौजूदा सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री राव राजा इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव ने एम्स के शिलान्यास की तारीख मुकर्रर होते ही अपने पिता के विरोधी नेताओं को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है। उनके पिता के विरोधियों को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में समायोजित करने के सवाल पर आरती ने कहा, ये हर इलेक्शन पर होता है। जो एंटी ग्रुप है, वो मॉबलाइज हो जाता है। क्योंकि वो 5 साल क्या कर रहे थे, सो रहे थे क्या? आरती राव अपने दादा व पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए लगातार गुरुग्राम से लेकर नांगल चौधरी तक पूरे दक्षिणी हरियाणा में सक्रिय है। इस बार उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की पूरी संभावना है। आरती राव अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए लगातार गुरुग्राम से लेकर नांगल चौधरी तक पूरे दक्षिणी हरियाणा में सक्रिय है। इस बार उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की पूरी संभावना है। लोकसभा चुनाव के बाद सीट के पत्ते खोलेंगी आरती राव शुक्रवार को गुरुग्राम में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आरती राव ने मीडिया से बात करते हुए गुरुग्राम की बादशापुर सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा का भी जवाब दिया। आरती राव ने कहा-अजीब बात ये है कि मैं जहां भी जाती हूं, चर्चा वहीं की हो जाती है।अभी मैंने इसका खुलासा नहीं किया है। लोकसभा चुनाव हो जाए उसके बाद ही उसका खुलासा होगा कि वे बादशापुर, रेवाड़ी, अटेली, या कोसली किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि ये साफ कर दिया कि वे लोकसभा नहीं, बल्कि विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। एम्स को लेकर सवाल उठाने वालों को भी दिया जवाब आरती राव ने कहा-16 फरवरी को रेवाड़ी के गांव माजरा में एम्स का शिलान्यास होने वाला है। लोगों में प्रसन्नता है कि शिलान्यास होने जा रहा है। मैं लोगों से कहना चाहूंगी की वो माजरा आएं और इस ऐतिहासिक पल के भागीदार बने। हमारे दक्षिणी हरियाणा के लिए ये बहुत बड़ी चीज है। एम्स के शिलान्यास में देरी होने पर विपक्षियों द्वारा सवाल उठाने पर आरती ने कहा-राव साहब ने कभी इनका जवाब नहीं दिया, क्योंकि वो कार्य में विश्वास रखते हैं। उन्होंने एम्स को लेकर प्रयास किए और अब एम्स का शिलान्यास भी होने वाला है। दरअसल, राव इंद्रजीत सिंह के विरोधी नेताओं को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले साधना शुरू कर दिया है। खासकर पिछले कुछ समय में संगठन की तरफ से जारी हुए लिस्ट में राव विरोधी नेताओं को पूरी तवज्जों मिली। इनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, जीएल शर्मा जैसे बड़े चेहरों को प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी की नई टीम में अहम जिम्मेदारी मिली है। साथ ही 5 दिन पहले उनके धुर विरोधी रहे रेवाड़ी से पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास को फिर से पार्टी में शामिल कराया गया। इतना ही नहीं उनके भतीजे मुकेश कापड़ीवास को युवा मोर्चा में गुरुग्राम जैसे अहम जिले में प्रभारी लगाया गया। Post navigation राजपूत महासभा जमीन अधिग्रहण मुद्दे को उठाऊंगा विधानसभा मे : विधायक जरावता राव की अग्नि परीक्षा: पीएम रैली में भीड़ जुटाने का दारोमदार, विरोधी खेमा नजर नहीं आ रहा एक्टिव