माजरा एम्स के शिलान्यास के लिए भाजपा हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री का जताया आभार गुरुग्राम। अहीरवाल और दक्षिणी हरियाणा में अपना खास मुकाम रखने वाले रेवाड़ी के माजरा- मनेठी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के शिलान्यास की तिथि घोषित होने पर भाजपा हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रभारी जीएल शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है। जीएल शर्मा ने कहा कि यह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संकल्प की सिद्धि का परिणाम है कि 16 फरवरी को दक्षिण हरियाणा और अहीरवाल को एम्स के रूप में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। यह दिन दक्षिणी हरियाणा और अहीरवाल के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा। इस दिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दक्षिण हरियाणा और अहीरवाल के ऐसे सपने को साकार कर रहे हैं, जो बरसों बरस से यहां की जनता देखती आ रही है। जीएल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा माजरा एम्स का शिलान्यास किए जाने के प्रस्तावित कार्यक्रम को क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि आखिरकार वह शुभ घड़ी आ ही गई, जिसका क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से इंतजार था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 फरवरी को निर्धारित कार्यक्रम से यह साफ हो गया है कि भाजपा की करनी व कथनी में कोई अंतर नहीं है। भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जैसा बड़ी परियोजना इस क्षेत्र को मिलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। एम्स निर्माण के बाद दक्षिणी हरियाणा जैसा पिछडा क्षेत्र भी विकास की दौड़ में अग्रणी बनेगा। यहां रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के युवाओं को बिना खर्ची पर्ची के काबिलियत के आधार पर सरकारी नौकरियां दे रहे हैं, यह संस्थान मुख्यमंत्री की योग्यता के आधार पर नौकरी देने के संकल्प को और अधिक मजबूती देगा। शर्मा ने कहा कि पूर्व में रही सरकारों और मुख्यमंत्रियों ने केवल अपने-अपने क्षेत्रों का ही विकास किया, जबकि भारतीय जनता पार्टी और हरियाणा एक हरियाणवी एक के नारे को लेकर आगे बढ़ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिना किसी भेदभाव के सभी स्थानों का समान विकास कराकर नया इतिहास लिखने का कार्य किया है। भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि एम्स एक बहुत बड़ी परियोजना है। इसके लिए अनेकों विभागों की अनुमति के साथ-साथ बड़े बजट की भी आवश्यकता होती है। ऐसे में एम्स निर्माण को लेकर कुछ देरी अवश्य हुई, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संकल्प ने इसे पूरा कर दिखाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री की दृढ़ इच्छा शक्ति व साफ नियत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा केवल विकास की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि इस एम्स के निर्माण से न केवल दक्षिण हरियाणा का चहुंमुखी विकास होगा, अपितु हजारों रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। निश्चित रूप से यह सौगात समस्त दक्षिण हरियाणा के लिए बड़ा तोहफा है। जिसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार व्यक्त करते हैं। Post navigation आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में लगातार चल रहा पीला पंजा गुरुग्राम – पटौदी सहित अन्य सब्जी मंडियो में शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल