भाजपा नेतृत्व अहीरवाल के भाजपा नेता राव इन्द्रजीत सिंह की घेराबंदी करके भाजपा में उनके विरोधियों को अप्रत्यक्ष हवा देकर महत्व दे रही : विद्रोही भाजपा-संघ की कठपुतली बन चुके राव इन्द्रजीत सिंह की भाजपा में स्थिति और कमजोर होगी तथा भाजपा में अपने व अपनी पुत्री के राजनीतिक भविष्य के लिए भाजपा-संघ की डोर पर नाचना होगा : विद्रोही 05 फरवरी 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि हरियाणा में कांग्रेस से कहीं ज्यादा सत्ता वर्चस्व व टिकटों की लडाई भाजपा में है। इसमें अंतर सिर्फ इतना है कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है जिसके चलते कांग्रेस नेता अपनी बात खुलकर कह देते है और भाजपा नेता अपनी बात सार्वजनिक रूप से कहने की बजाय पर्दे के पीछे से एक-दूसरे के खिलाफ षडयंत्र करते हैं। विद्रोही ने कहा कि आने वाले दिनों में अहीरवाल क्षेत्र में भाजपा का आपसी घमासान इतना तेज होगा कि कांग्रेस जो अहीरवाल में क्षेत्र में मजबूती देगा। जिस तरह भाजपा नेतृत्व अहीरवाल के भाजपा नेता राव इन्द्रजीत सिंह की घेराबंदी करके भाजपा में उनके विरोधियों को अप्रत्यक्ष हवा देकर महत्व दे रही है, उससे साफ है कि पहले ही भाजपा-संघ की कठपुतली बन चुके राव इन्द्रजीत सिंह की भाजपा में स्थिति और कमजोर होगी तथा भाजपा में अपने व अपनी पुत्री के राजनीतिक भविष्य के लिए भाजपा-संघ की डोर पर नाचना होगा। अहीरवाल में भाजपा में बदलते समीकरणों व अंदरूनी घमासान से कांग्रेस को फायदा पहुंचेगा। वहीं हरियाणा में भाजपा-जजपा का ठगबंधन रहता है तो चौ0 बीरेन्द्र सिंह और उनके सांसद पुत्र बृजेन्द्र सिंह का भाजपा से निकलना तय है और यदि यह ठगबंधन टूटता है तो भी कांग्रेस के लिए लाभदायक होने वाला होगा। विद्रोही ने कहा कि कांग्रस ने अहीरवाल सहित पूरे हरियाणा में लोकतसभा चुनावों की तैयारियों के लिए लोकसभा व विधानसभा क्षेत्रों में कोर्डिनेटर नियुक्त करके चुनाव प्रबंधन की पूरी तैयारी कर ली है। विधानसभा क्षेत्र से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी ने अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां देकर उन सभी कांग्रेस आलोचकों को करार जवाब दे दिया है जो कांग्रेस संगठन की घोषणा न होने के चलते कांग्रेस की लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर सलाल उठा रहे है। विद्रोही ने कहा कि आने वाले एक पखवाडे में लोकसभा चुनाव के लिए जिन-जिन नेताओं व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां दी है, वे सभी सम्बन्धित क्षेत्र केे कार्यकर्ताओं के साथ समवन्य बैठाकर चुनावी तैयारियों के साथ चुनाव लडने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे। कांग्र्रेस पर गुटबाजी केे आरोप लगाकर जो चाहे अनर्गल प्रलाप कर ले, लोकसभा चुनावे कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मिलकर लडेंगे और सभी दस लोकसभा क्षेत्रों में एकजुट होकर चुनाव लडकर सभी दस सीटे जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगे। विद्रोही ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व जिन भी चेहरों को टिकट दे, पार्टी कार्यकर्ता मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी व हाथ निशान को चेहरा मानकर सभी दस सीटे जीतने के लक्ष्य के साथ हरियाणा में भाजपा का सफाया करने अभियान से मैदान में उतरेंगे। Post navigation निजी प्रोग्राम बता चुके कांग्रेस प्रभारी का यूटर्न, बोले- मुझे भी पहुंचना था पर मीटिंग आ गई …… “लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे” : चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर बोले CJI, सारे रिकॉर्ड्स सुरक्षित रखने के दिए आदेश