रेवाडी 2 फरवरी। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम में आज रेवाड़ी जिला में कार्यरत इंस्पेक्टर अनिल कुमार को 3.75 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। आरोपी अनिल कुमार मॉडल टाउन पुलिस थाना रेवाड़ी में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत था आरोपी इंस्पेक्टर अनिल कुमार द्वारा शिकायतकर्ता के भाई का नाम गैंबलिंग एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज न करने की एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है। आरोपी इंस्पेक्टर अनिल कुमार द्वारा ₹400000 की रिश्वत की मांग की गई थी जिसमे से 3.75 लाख रुपए की राशि लेते हुए वह रंगे हाथों पकड़ा गया। इस संबंध में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए मामले की जांच की जा रही है। Post navigation संवैधानिक पदों पर बैठे लोग ही संविधान की धज्जियां उडा रहे, देश के लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नही : विद्रोही बणी में मिला युवती का शव, कुत्तों ने शव को नोंचा