100 कनैक्शन पर पंचायत को होगी लगभग 15 से 25 हजार रुपए प्रतिमाह तक आमदनी चंडीगढ़, 1 फरवरी – हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि राज्य की सभी ग्राम पंचायतों के सरकारी भवनों में 30 अप्रैल तक बीएसएनएल की फाइबर कनैक्टिविटी सुलभ करवाई जाएगी। लगातार राजस्व सृजित करने के अवसरों के तहत पंचायतों को 100 कनैक्शन पर लगभग 15 से 25 हजार रुपए प्रतिमाह तक की आमदनी होगी। श्री कौशल आज यहां हरियाणा टेलिकॉम सर्विस को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सभी जिलों के उपायुक्त बैठक से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े। मुख्य सचिव ने कहा कि जिला उपायुक्त बीएसएनएल के अधिकारियों के साथ एक सप्ताह के अन्दर बैठक कर इस कार्य को गति प्रदान करें ताकि हर गांव में शत-प्रतिशत फाइबर कनेक्टिविटी को सम्भव बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि गांवों के स्कूलों, राशन डिपो, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम सचिवालय, ई- लाइब्रेरी, पशु अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्र, पुलिस थाना आदि में बीएसएनएल के कनैक्शन दिए जा रहे हैं। इसके लिए बेहतर केबल लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। बैठक में मुख्य सचिव को अवगत करवाया गया कि सरकार की योजना के अनुसार बीएसएनएल की ओर से ग्राम पंचायतों को फाइबर कनैक्शन दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों को टेलिकॉम ढांचा मुहैया करवाने में पार्टनर भी बनाया जा रहा है। इस योजना के तहत ग्राम पंचायत यदि संबंधित गांव में 100 से अधिक कनैक्शन करवाएगी तो उसे 100 कनैक्शन पर लगभग 15 से 25 हजार रुपए प्रतिमाह तक की आमदनी होगी। इस तरह यह योजना ग्राम पंचायतों के लिए आय का स्रोत बनेगी। अब तक राज्य की 6220 ग्राम पंचायतों में से 1213 ग्राम पंचायतों में 5600 से अधिक कनैक्शन जारी किए जा चुके हैं Post navigation ई-भूमि पोर्टल से जमीन की खऱीद प्रक्रिया में आई पारदर्शिता-मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी चौधरी रणबीर सिंह की पुण्यतिथि पर चांदवीर हुड्डा ने दी श्रद्धांजलि