कहा – 4 फरवरी को कैथल आएगी कांग्रेस संदेश यात्रा, सभी साथी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, किरण चौधरी व कांग्रेस के मौजूदा विधायक, पूर्व विधायक, कांग्रेस के वरिष्ठ व स्थानीय नेता भी होंगे शामिल कैथल, 28 जनवरी 2024 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा जजपा सरकार पर दलित-पिछड़ा-आदिवासी व युवा विरोधी होने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने कहा कि पिछले दस सालों से लगातार दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और वंचितों से हकमारी करने में जुटी है। यह आरोप रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज किसान भवन पर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहे। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने अब UGC का सभी विश्वविद्यालयों से आरक्षित वर्ग के पदों को छीनने का ये “कपटी फरमान” लागू करके युवाओं के अरमानों को कुरेदने का काम किया है। उन्होंने कहा कि “चोर दरवाजे” से देश के SC-ST-OBC वर्ग की “पीठ में छुरा घोंपने” जैसा ही है। अब भाजपाई तंत्र के हर जुल्म के खिलाफ़, जनतंत्र की हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी। न्याय का हक मिलने तक हम लड़ते रहेंगे और जीतेंगे भी। भाजपा जजपा सरकार पर हमला बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर व दुष्यंत चौटाला की तानाशाही के कारण हरियाणा की आत्मा रो रही है, हरियाणा का हृदय छलनी है, हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार “जुल्मी” है। उन्होंने कहा कि बेरोज़गारी का क्रूर और नंगा नाच देखिये कि करनाल जिले के नरुखेड़ी का युवक 30 लाख देकर रोटी की तलाश में विदेश गया और 40 लाख देकर उसी नौजवान की लाश घर वापस मंगवानी पड़ी है, मजबूर परिवार कहाँ जाए? अपार बेरोजगारी की वज़ह से पूरे हरियाणा का यही हाल है। सुरजेवाला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जजपा सरकार के जुल्मों के खिलाफ 17 जनवरी से कांग्रेस सन्देश यात्रा हरियाणा के कोने कोने तक जारी है, जो अब 4 फरवरी को कैथल पहुंच रही है, इस यात्रा में हरियाणा प्रदेश की पूर्व अध्यक्षा कुमारी शैलजा, पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी, कांग्रेस के मौजूदा विधायक, पूर्व विधायक, कांग्रेस के वरिष्ठ व स्थानीय नेता भी मौजूद रहेंगे। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सभी साथी इस यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे। भाजपा जजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ जनता की आवाज को बुलंद करें। इस अवसर पर सुदीप सुरजेवाला, आदित्य सुरजेवाला, पूर्व विधायक बूटा सिंह, सतबीर भाणा, नरेश ढाडे, स्वामी संदीप ओंकार, धर्मवीर कौलेखा, रामचन्द्र जडौला, श्वेता ढुल, राजेश अंबरसर, रामचंद्र गुर्जर ढाण्ड, सुनील कुंडू रोहेड़ा, लाक्खा कालीरामना, फूला बाजीगर, पिरथी सैनी, रामनिवास मित्तल, बहादुर सैनी, अश्विनी शोरेवाला, सुरेंद्र रांझा, कविश मिड्डा, सोनू सेठ, रामपाल बरसाना, पीएल भारद्वाज, सुरेंद्र रांझा, रोशन पाडला, सुरजीत बैनीवाल,धर्मवीर कैमिस्ट, मोहन शर्मा क्योडक, रणधीर शर्मा सांगन, शमशेर फौजी, विजय अग्रवाल, साहब सिंह विर्क, अनिल खुरानिया, सुशीला शर्मा, महेश गोगिया, बलवान कुराड़, दिनेश शर्मा, बलजीत पार्षद, पूर्व युवाजिलाध्यक्ष परवीन नैन, युवा जिलाध्यक्ष सतीश चहल दिल्लोंवाली, गुरनाम चक्कू, मनदीप स्युमाजरा, रामनिवास दिल्लोवाली, विवेक गुप्ता, बृजपाल राणा, मुकेश राणा एडवोकेट, मुकेश नंबरदार ग्योग, लवली गुलाटी, रामफल मोहना, विनोद चहल भैणीमाजरा, नरेश छौत व जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र शर्मा बलवंती आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। Post navigation केंद्र सरकार धड़ल्ले से सरकारी विभागों का निजीकरण कर रही है, इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा : सर्व कर्मचारी संघ भाजपा जजपा सरकार बन चुकी है किसान व आढ़तियों की दुश्मन : सुरजेवाला