चोरों से यूएस डॉलर और सोने चांदी के जेवरात किए गए बरामद …..

चोरी करने के मामले में आधा दर्जन आरोपी किए गए काबू

पहचान बबलू, नदीम, मोहम्मद परवेज, गब्बर बगडीया व सोनू राम के रूप में हुई

फतह सिंह उजाला 

गुरुग्राम 27 जनवरी । गुरुग्राम पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम देने के मामले में 06 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। जिनकी पहचान बबलू निवासी गांव नैकी जिला अजमेर (राजस्थान) कालू निवासी गांव खोड़ा, जिला अजमेर (राजस्थान), नदीम निवासी गांव बरहापुर जिला बिजनौर (उत्तरप्रदेश), मोहम्मद परवेज निवासी लाल मोहल्ला जिला बिजनौर (उत्तर-प्रदेश), गब्बर बगडीया निवासी सावर जिला अजमेर (राजस्थान) व सोनू राम निवासी अजमेर (राजस्थान) के रूप में हुई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया निरीक्षक संदीप कुमार, प्रभारी अपराध शाखा डीएलएफ फेज-4, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आरोपी बबलू व कालू को थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम के क्षेत्र से आभूषण व नगदी चोरी करने के मामले में नजदीक सोहना चौक, गुरुग्राम से, उप-निरीक्षक ललित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आरोपी नदीम व मोहम्मद परवेज को थाना सदर, गुरुग्राम के क्षेत्र से लैपटॉप, मोबाईल फोन व नगदी चोरी करने के मामले में एमजी रोड, गुरुग्राम से तथा थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आरोपी गब्बर बगड़िया व सोनू राम को थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम के क्षेत्र से एल.ई.डी. टी.वी. चोरी करने के मामले में काबू किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी बबलू व कालू ने गुरुग्राम से चोरी की 02 अन्य वारदातों को अंजाम देने का भी खुलाशा किया है। आरोपियों के कब्जा से 02 सोने की अंगूठी, 09 चांदी के सिक्के, 64 यूएस डॉलर, 01 आयरन रॉड, 01 स्क्रूड्राइवर,01 मोबाईल फोन, 02 एल.ई.डी. टी.वी. व 01 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई है। 

You May Have Missed

error: Content is protected !!