-जिलाध्यक्ष ने गैस एजेंसी संचालक को मारी लताड़ -विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन को घर द्वार पर ही दिया जा रहा है : दयाराम यादव भारत सारथी/कौशिक नारनौल। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के तहत आज नगर पालिका कार्यालय नांगल चौधरी में कैंप का आयोजन किया गया। बीजेपी जिला अध्यक्ष दयाराम यादव ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर उपस्थित नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। आज इस कैंप में एक महिला ने नांगल चौधरी की गैस एजेंसी के संचालक के ऊपर उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने पर पैसे लेने का आरोप भाजपा अध्यक्ष के समक्ष लगाया। बीजेपी जिला अध्यक्ष दयाराम यादव ने कार्यक्रम में संबंधित करते हुए कहा कि सरकार ने विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के जरिए सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उनके घर द्वार पर ही दिया जा रहा है। अब गरीबों का हक कोई नहीं छीन सकता। उन्होंने कहा कि जो भी पात्र नागरिक सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है, उन्हें योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा। हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना ही सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का असर अब अब धरातल पर पर दिखाई देने लगा है। उधर आज कैंप में भाजपा जिला अध्यक्ष के समक्ष एक महिला ने नांगल चौधरी गैस एजेंसी संचालक सरकार की उज्ज्वला योजना की आड़ में गरीबों से रुपए ठगने का आरोप लगाया हैं। आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नांगल चौधरी में कैंप लगाया गया था। कैंप में ही महिला ने भाजपा जिला अध्यक्ष दयाराम यादव के समक्ष महिला ने गैस एजेंसी संचालक द्वारा पैसे लेने का मामला रखा। इस पर जिला अध्यक्ष ने गैस एजेंसी संचालक से मोबाइल पर बात की और उसे लताड़ लगाई। उन्होंने कार्यकर्ताओं से उसे महिला का नाम और गांव का नाम लिखने की हिदायत दी और महिला को आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता पूर्ण जांच की जाएगी। Post navigation न्यायालय के आदेश पर एएसआई पर प्राथमिक दर्ज, पुलिस ने दिया था गाड़ी चोर का साथ गौशाला मार्केट नारनौल में पुलिस का छापा, 12 जुआरियों को दबोचा