अंबाला में 18 हज़ार 600 रुपये की रिश्वत लेते उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम कार्यालय के कमर्शियल असिस्टेंट (सीए) जितेश चावला को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
शिकायतकर्ता से बिजली के बिल को सेटल करने तथा नया बिजली कनेक्शन जारी करने की एवज में की थी रिश्वत की मांग
चंडीगढ़ , 10 जनवरी। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की अंबाला टीम को आज पुनः बड़ी सफलता मिली। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के सीए जितेश चावला को 18 हज़ार 600 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के सीए जितेश चावला द्वारा शिकायतकर्ता के 1 लाख16 रुपये के बकाया बिल को सेटल करने तथा सरकारी योजना का लाभ देते हुए नई मीटर का कनेक्शन जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। सूचना के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और उसे 18 हज़ार 600 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह पूरी कार्रवाई पूरी पारदर्शिता बरतते हुए निष्पक्ष रूप से की गई।