राजस्थान की डिप्टी सीएम दिव्या कुमारी ने तिलक कर शोभा यात्रा दिल्ली के लिए रवाना किया

क्षत्रिय युवक संघ संस्थापक स्व तन सिंह जैसे भामाशाह विरले ही होते

वह दो बार सांसद और दो बार राजस्थान विधानसभा से सदस्य रहे 

विभिन्न स्थानों पर तन सिँह जन्मशताब्दी समारोह का दिया निमंत्रण 

फतह सिंह उजाला 

जाटोली 9 जनवरी । स्वर्गीय पूज्य तन सिंह एक भारतीय राजनेता, व लेखक थे। वह दो बार सांसद और दो बार राजस्थान विधानसभा से सदस्य रह चुके थे उन्होंने श्री क्षत्रिय युवक संघ नामक संस्था की स्थापना की जो राजपूत समाज के बालक-बालिकाओं में संस्कार निर्माण का कार्य करती हैं।

उनका जन्म बाड़मेर मे 1924 मे हुआ जिसके चलते हुए अब 2024 मे तन सिँह का जन्म शताब्दी दिवस समारोह के रूप मे 28 जनवरी को दिल्ली मे मनाया जा रहा हैँ। इसी समारोह के निमंत्रण की यात्रा को राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिव्या कुमारी ने तिलक करके दिल्ली के लिए रवाना किया । जो भारत के कई राज्यों से हो कर दिल्ली मे पहुंचेगी। सोमवार को तन सिँह निमंत्रण यात्रा भिवानी होते हुए रोहतक झज्जर से गुरुग्राम जिला के पटोदी विधानसभा के  गांव एवं केंद्रीय मंत्री जनरल बी के सिंह की ससुराल जाटोली मे सम्राट पृथ्वीराज चौहान चौक पर पहुंची। जहां पर मेजबान गांव के तथा आसपास के गांव से पहुंचे राजपूत और अन्य समाज के युवाओं और बुजुर्गों ने यात्रा का फूल मालाओ से स्वागत कर पूज्य तन सिँह के चित्र पर तिलक कर उनको पुष्प अर्पित कर उनको स्मरण किया।

इस अवसर पर स्वर्गीय तन सिंह  के वंशज रेवत सिँह धीरा व महेंद्र सिँह तारातरा ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए यात्रा का जन्म शताब्दी समारोह का निमत्रण दिया। इस मोके क्षत्रिय समाज से मुख्य रूप से पूर्व पार्षद श्रीपाल चौहान, जिला पार्षद यशपाल चौहान फरीदपुर, दैनिक रेल रात्रि संघ के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान, एसएस  चौहान, रवि चौहान, बेटी ध्रुविका समाजसेवक कप्तान जनक सिंह चौहान , वीरेंद्र नंबरदार, महेश चौहान, हरीश चौहान, भगवान चौहान, यशपाल चौहान, मास्टर सुभाष चौहान आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Previous post

युवा ही राष्ट्र का नवनिर्माण , देश की दिशा और दशा बदल सकते हैं : महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव

Next post

महिला विरुद्ध अपराधों की जांच में तेजी व जांच के दौरान अनुसंधान संबंधित जानकारी के लिए सेमिनार का आयोजन

You May Have Missed

error: Content is protected !!