अब सुधरेगी नगरपरिषद पटौदी जाटोली मण्डी के पार्को की दशा

कार्यभार संभालने के बाद पुराने रंग में रंगे दिखाई दे रहे सुशील सुशील भुक्कल 

स्वच्छ वातावरण और आम लोगों का स्वास्थ्य प्रशासन की प्राथमिकता

पटौदी, हेलीमंडी और जाटोली क्षेत्र में सार्वजनिक पार्कों की नियमित सफाई

फतह सिंह उजाला 

पटौदी 6 जनवरी । दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में शुद्ध पर्यावरण अपने आप में एक बड़ी चुनौती बना हुआ है । इस बात से इनकार नहीं की कूड़े का निष्पादन और लदान भी किया जा रहा है । सफाई व्यवस्था से असंतुष्ट सीएम मनोहर लाल खट्टर के द्वारा बीते दिनों नगर निगम अधिकारियों पर वेतन काटने सहित जुर्माना लगाने की  सख्ती दिखाई जा चुकी है । इस सब के विपरीत जिला गुरुग्राम के ही पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद क्षेत्र में आम जनमानस को शुद्ध वायु और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाना स्थानीय प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है ।

इस मामले में पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल ने जब से एक बार फिर यहां का कार्यभार संभाला है, उसके बाद से सफाई स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया सर्दी के मौसम में वैसे ही आम जनमानस परेशान रहता है । सबसे अधिक परेशानी छोटे बच्चों बुजुर्गों और  श्वास दमा के पीड़ितों को होना पाया गया है । ठंड, धुंध और कोहरे के वजह से भी परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। इन हालात में दैनिक कामकाजी लोग गरीब वर्ग के लोग सहित अन्य लोग अलाव जलाने के साथ ही यहां वहां फैले हुए या एकत्रित करके रखे गए कूड़े कचरे मैं आग लगाकर ठंड से दो-चार हाथ करते हुए दिखाई जा सकते हैं । समस्या वही है कि क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कूड़े कचरे के ढेर नियमित अंतराल पर लगे हुए देखे जा सकते हैं। इसका मुख्य कारण है पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारियों का और संसाधनों का अभाव होना । इस समस्या की तरफ भी क्षेत्र के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया गया है।

कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल ने बताया कि पटौदी, हेली मंडी और जाटोली क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक पार्कों में कूड़ा उठाने सहित सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है। सफाई कर्मचारी कड़ाके की सर्दी में आम जनमानस को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए अपना कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वह स्वयं विभिन्न पार्कों में अचानक पहुंचकर जायजा भी ले रहे हैं । आम जनमानस सहित स्थानीय रहने वाले लोगों से भी अनुरोध किया जा रहा है कि  कूड़ा को गीला और सुख अलग-अलग रखा जाए । इसके साथ ही कूड़ा लेने के लिए आने वाले वाहन में ही कूड़े को डाला जाए । उन्होंने बताया पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के विभिन्न पार्कों की बदहाली को ठीक करने के लिए पूरी टीम को लगाया हुआ हैं । ताकि सभी पार्कों में विभिन्न प्रकार की सुविधा प्रदान की जा सकें। पार्कों में कार्यरत कर्मचारियों यानी मालियों को सख़्त आदेश दिये गये हैं की एक सप्ताह के अन्दर पार्कों में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो । जो माली कार्य नहीं करेगा उसको वेतन भी नहीं मिलेगा और अनुशासनिक कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!