मुख्यमंत्री का किसान हितैषी फैसला … ट्यूबवेलों पर दी जाने वाली बिजली सप्लाई के समय में किया परिवर्तन

बढ़ती ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री ने ट्यूबवेलों पर दी जाने वाली बिजली सप्लाई के समय में किया परिवर्तन

किसान अब दिन के समय में अपने खेतों में दे सकेंगे पानी

अब सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 2 शिफ्टों में मिलेगी बिजली

चंडीगढ़, 8 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में बढ़ती ठंड के कारण किसानों द्वारा अपने खेतों में पानी देने में आ रही परेशानी को दूर करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है।       

 मुख्यमंत्री ने ट्यूबवेलों पर दी जाने वाली बिजली सप्लाई के समय में परिवर्तन किया है। अब किसानों को दिन के समय में 2 शिफ्टों में बिजली मिलेगी, जिससे किसान रात को बजाय अब दिन के समय में अपने खेतों में पानी दे सकेंगे।

श्री मनोहर लाल ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति दी जाए। सरकार के इस निर्णय से किसानों को बहुत बड़ा लाभ होगा।

        पिछले कुछ दिनों से प्रदेशभर से किसानों द्वारा सरकार को इस परेशानी से अवगत कराया जा रहा था, जिसके बाद आज मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है।

Previous post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल दे रहे हैं योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ – राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

Next post

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों के चलते जिलाधीश ने गुरुग्राम में 26 जनवरी तक ड्रोन आदि के प्रयोग पर रोक

You May Have Missed

error: Content is protected !!