अरब देशों व मध्य एशिया पर फोकस करते हुए युवाओं को 41 श्रेणियों में उपलब्ध कराये जा रहे रोज़गार के अवसर

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से विदेशों में नौकरी के लिए 10 जनवरी, 2024 तक किये जा सकते हैं आवेदन

चंडीगढ़, 8 जनवरी-  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कच्चे कर्मचारियों को ठेकेदारों के चंगुल से बचाने के लिए  आउटसोर्सिंग पालिसी को तर्कसंगत बनाया है। कच्चे कर्मचारियों को ईपीएफ अंशदान व ईएसआई के नाम पर ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे शोषण की शिकायतों को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया और इससे राहत दिलाने के लिए उन्होंने हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन करवाया है। अब मुख्यमंत्री ने कबूतरबाजी, अवैध तरीके व डोंकी के रास्ते से नौकरी के लिए विदेशों में जाने वाले युवाओं की सुध ली है ताकि हरियाणा के युवा विदेशों में न भटकें और वैध तरीके से नौकरी के लिए विदेशों में जाएँ।

मुख्यमंत्री मानते हैं कि जिन विभागों में तत्काल मैनपॉवर की आवश्यकता है उसे पूरा करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम एक अहम भूमिका निभा रहा है। लगभग 20 दिनों में विभागों की आवश्यकता के अनुसार कर्मचारियों को जॉब ऑफर लेटर जारी किये जाते हैं और अभी भी निगम ने विभिन्न विभागों के लिए 28 श्रेणियों के लिए आवेदन मांगें हैं जिनमें विधि स्नातक से लेकर हिंदी लिखने व पढ़ने वाले साक्षर भी 14 जनवरी, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

अरब देशों व मध्य एशिया के देशों में  41 श्रेणियों में रोज़गार के लिए जारी किया है विज्ञापन

राज्य सरकार ने हरियाणा कौशल रोज़गार निगम के माध्यम से फिनलैंड, उज़्बेकिस्तान, जापान, यूके, यूएई, सऊदी अरब और इज़रायल में 41  श्रेणियों  की नौकरियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक युवाओं के पास 10 जनवरी, 2024 तक आवेदन करने का यह आखिरी मौका है। संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, अबू धाबी में हैवी ड्यूटी ड्राइवर, लाइट व्हीकल ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, मेसन, कारपेंटर व कंस्ट्रक्शन वर्क्स से जुड़े कार्यों के लिए आवेदन किये जा सकते हैं। इसी प्रकार, इज़रायल के लिए 10,000 मज़दूर, यूके में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी अस्पताल के लिए 50 स्टाफ नर्स और दुबई में 50 बाउंसरों (सुरक्षा गार्ड) की भर्ती के लिए भी आवेदन किये जा सकते हैं।  

इसके आलावा, यूके में नर्स के लिए भी 2,500 पदों की मांग है।  इसके लिए £26,000-29,000/वर्ष (लगभग 27.6 लाख रुपये से 30.7 लाख रुपये) और उज़्बेकिस्तान में हिंदी, अंग्रेज़ी और रूसी भाषा के ज्ञान वाले ट्रांसलेटर्स के लिए 1,000 डॉलर/माह (83,243 रुपये) पर भी उम्मीदवारों की तलाश की जा रही है।

हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। विगत वर्षों में हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से 1 लाख 10 हजार नौकरियां दी गई है। इसके अलावा, 60 हजार नौकरियां पाइपलाइन में हैं। इतना ही नहीं, पहले से अनुबंध आधार पर कार्यरत 1.08 लाख से अधिक मैनपावर को हरियाणा कौशल रोजगार निगम में समायोजित किया गया है। इसके अलावा अनुबंध आधार पर 17,785 नए कर्मी भर्ती किए गए हैं।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का मानना है कि हरियाणा के युवाओं का किसी भी स्तर पर शोषण न हो और युवा गलत एजेंटों के चंगुल में न फंसे, इसलिए सरकार ने हरियाणा कौशल रोज़गार निगम बनाया है।  इसके अलावा, विदेश सहयोग विभाग का भी गठन किया गया है, जो विदेशी निवेशकों को हरियाणा में आकर्षित करने और युवाओं के लिए विदेशों में ररोज़गार के अवसर तलाशने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।  

error: Content is protected !!