मुख्यमंत्री के रूप में मनोहरलाल खट्टर द्वारा घोषित कितनी विकास परियोजनाएं 9 वर्ष में पूरी हुई और कितनी अभी आधी-अधूरी पडी है और उन पर काम ही चल रहा है? विद्रोही

मुख्यमंत्रीे खट्टर जी चुनावी वर्ष 2024 को सरकारी योजनाओं का डिलीवरी वर्ष बताकर हरियाणा के आमजनों को ठगने का कुप्रयास कर रहे है : विद्रोही

2 जनवरी 2024 – वर्ष 2024 को सरकारी योजनाओं का डिलीवरी वर्ष बनाने का दमगज्जा मारने वाले मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने सवाल किया कि वे पहले यह तो बता दे कि विगत 9 सालों में अहीरवाल के विकास के प्रति किया क्या है? विद्रोही ने सवाल किया कि अहीरवाल-दक्षिणी हरियाणा क्षेत्र कीे कांग्रेस जमाने से बनाई व शुरू की गई कितनी विकास परियोजनाएं पूरी हुई और कितनी अभी आधी-अधूरी पडी है? वहीं मुख्यमंत्री के रूप में मनोहरलाल खट्टर द्वारा घोषित कितनी विकास परियोजनाएं 9 वर्ष में पूरी हुई और कितनी अभी आधी-अधूरी पडी है और उन पर काम ही चल रहा है? अहीरवाल की विकास परियोजनाओं का हरियाणा के अन्य क्षेत्रों की तुलना में पूरा होने में इतना ज्यादा समय क्यों लग रहा है? अहीरवाल-दक्षिणी हरियाणा की विकास परियोजनाओं को पूरा करने में इतना ज्यादा समय क्यों लगता है और यहां की विकास परियोजनाओं व सामाजिक सरोकारों को पूरा करने में भेदभावपूर्ण सौतेला व्यवार क्यों किया जा रहा है?  

विद्रोही ने कहा कि मुख्यमंत्रीे खट्टर जी चुनावी वर्ष 2024 को सरकारी योजनाओं का डिलीवरी वर्ष बताकर हरियाणा के आमजनों को ठगने का कुप्रयास कर रहे है। सवाल उठता है कि जो सरकार विगत 9 सालों में सरकारीे योजनाओं की डिलीवरी ईमानदारी, गंभीरता से नही कर सकी, ऐसी सरकार चुनावी वर्ष 2024 को डिलीवरी वर्ष बताकर जनता कों क्या ठग रही है? विद्रोही ने कहा कि इसी तरह खट्टर ने दावा किया है कि वर्ष 2024 में हरियाणा के युवाओं को सरकार 60 हजार नौकरियां देगी। सवाल उठता है कि जिस सरकार ने 9 साल में मात्र एक लाख सरकारी नौकरियां युवाओं को दी हो, अब वह आने वाले 7-8 माह में 60 हजार नौकरियां कैसे देगी जबकि इन 7-8 माह में लगभग 3 माह तो लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव की लगने वाली आदर्श चुनाव आचार संहिता का होगा। इस तरह सरकार के पास सरकारी नौकरियों की प्रक्रिया पूरी करने का मात्र 4 माह का समय ही है। वहीं सवाल उठता है कि जब प्रदेश में लगभग 2 लाख सरकारीे नौकरियों के पद खाली है तो उन खाली पदों पर सरकारी भर्तीया करने में भाजपा सरकार इतनी उदासीन क्यों रही? विद्रोही ने खट्टर जी से सवाल किया कि एक तरफ मुख्यमंत्री वर्ष 2024 में 60 हजार नौकरियों देने का दमगज्जा मारते है, वहीं हरियाणा लोक सेवा आयोग की प्रथम व द्वितीय श्रेणी की घोषित नौकरियों की भर्ती पूरी करने की बजाय योग्य उम्मीदवार न मिलने का बहाना बनाकर पूरी भर्तीया करने की बजाय इन पदों को खाली क्यों छोड़ रहे है?  

error: Content is protected !!