बिजली ने आने से सूख रही है फसल भारत सारथी/कौशिक नारनौल। अटेली कस्बा में बने बिजली निगम के कार्यालय पर आज कई गांवों के किसानों ने तालाबंदी कर दी। किसानों ने बिजली अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। किसान बिजली की कटौती से परेशान है। बिजली की कमी से उनकी रबी की फसल सूखने के कगार पर है। निगम इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा। बिजली कटौती से तंग विभिन्न गांवों के किसानों ने बुधवार को बिजली कार्यालय पर एकत्रित होकर मुख्य द्वार को बंद करके सरकार व निगम के प्रति विरोध परिषद दर्शन करते हुए नारेबाजी की। गांव नीरपुर, नांगल, बिहाली व सैदपुर के किसानों ने सुबह बिजली कार्यालय पहुंचकर मुख्य द्वार को बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले एक पखवाड़े से बिजली सप्लाई में लगातार कटौती की जा रही है। जिसके कारण फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही और फसल खराब हो रही है। पूर्व सरपंच हरपाल सिंह, युधिष्ठिर, कृष्ण कुमार, रामकिशन, राजवीर, शमशेर सिंह, कर्मवीर, सतीश कुमार, राकेश कुमार, देशराज, वीरेंद्र सिंह, भोपाल व सतवीर सिंह आदि का कहना है कि पिछले एक पखवाड़े से बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं आ रही। जिसके चलते किसानों की फसल चौपट होने के कगार पर है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के किसानों का जीवन फसल पर ही निर्भर है। अगर किसान की फसल बर्बाद हो गई तो किसान बर्बाद हो जाएगा। ऐसी हालत में सरकार को किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। ग्रामीणों ने सरकार व निगम को चेतावनी दी यदि समय रहते बिजली आपूर्ति को दुरुस्त नहीं किया गया तो किसान मजबूर होकर आंदोलन करने पर उतारू होंगे। इस बारे में निगम के प्रवीण कुमार ने बताया कि कुएं पर बिजली सप्लाई के लिए लगाई गई केबल खराब होने के कारण किसानों के सामने बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई। नई केबल के लिए एस्टीमेट तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है। जल्द ही केवल लगाकर इस समस्या को दूर किया जाएगा, ताकि किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध हो सके। Post navigation प्रवासियों को अवैध रूप से बसाने पर प्रशासन के खिलाफ नारनौल में लोगों का प्रदर्शन, ज्ञापन दिए 14 फीट चौड़ी दीवार, मंदिर के नीचे कमरा ………. ऐसा होगा राम मंदिर का पूरा परिसर