वार्ड 15 में अवैध कालोनी बसाने का विरोध वार्ड वासी बोले- क्षेत्र में चोरी लूट की वारदातें बढ़ी
भारत सारथी/ कौशिक
नारनौल। शहर के वार्ड नंबर 14,15 व 16 के पास धोबी जोहड़ के नजदीक नगर परिषद की खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से प्रवासियों को बसाए जाने के विरोध में आज नगर परिषद के वार्ड नंबर 15 के पार्षद देवेंद्र के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन दिया।
लोगों का आरोप है कि राजनीतिक फायदे के चलते इन लोगों को यहां बसाया जा रहा है। वार्ड वासी आगामी 2024 के चुनाव में इसका विरोध भी करेंगे। उन्होंने कहा प्रवासी व्यक्तियों के कारण क्षेत्र में चोरी लूट की वारदात बढ़ गई है।
वार्ड नंबर 15 के नगर पार्षद देवेंद्र ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर 14 15 वह 16 के पास धोबी जोहड़ के नजदीक एक नई बस्ती बस गई है। इस बस्ती के लोग राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इन्होंने अवैध रूप से यहां अपना निवास बना लिया है। जिससे यहां के स्थानीय लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि इस बस्ती के यहां बसने के बाद से इन तीन वार्डों में चोरी, डकैती, लूटपाट अन्य अपराधों की घटनाएं बढ़ गई। वहीं पर यह लोग गांजा, शराब, अफीम व अन्य नशों का भी सेवन करते हैं। जिसकी वजह से इन सभी वार्ड में किशोर व युवाओं में भी इस प्रकार की लत पड़ने का डर लोगों को सता रहा है।
उन्होंने बताया कि यह लोग देर रात तक हुड़दंग करते हैं। रास्ते में आने-जाने वालों के साथ इन लोगों के द्वारा रात के समय मारपीट की जाती है। वही रात के समय मौका पाकर यह मौहल्ले से छोटी-मोटी वारदातें भी करते हैं।
इसलिए जनहित को ध्यान में रखते हुए इन भारी लोगों की बस्तियों को यहां से खाली करवाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह जमीन नगर परिषद की जमीन है। जिस पर यह लोग अवैध रूप से रह रहे हैं। इस बारे में उन्होंने नगर परिषद के अध्यक्ष सहित नगर परिषद के अन्य अधिकारियों की अनेक बार अवगत करवा दिया। लेकिन इसके बावजूद नगर परिषद के अधिकारी यहां से इस बस्ती को खाली करवाने के प्रति उदासीनता दिखा रहे हैं। जिसके कारण इन वार्डो के लोग परेशान हैं।
प्रदर्शन के बाद इन्होंने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन उपायुक्त मोनिका गुप्ता को सौंपा। इसके बाद लोगों ने नगर परिषद में आकर भी अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया।