चोरों के कब्जा से 02 लाख 88 हजार रुपयों की नगदी बरामद

घर में घुसकर चोरी करने के मामले में 03 आरोपी काबू किए 

काबू किए गए आरोपियों से 01 फोन व 01 बाईक भी बरामद

आरोपियों की पहचान करण सिंह उर्फ बब्बू, आरव मिर्जा उर्फ आसिफ, व अशफाक खांन के रूप में हुई 

फतह सिंह उजाला 

गुरुग्राम  25 दिसंबर । 22 दिसंबर को एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी, चकरपुर, मे शिकायत, कुनाल कंपलेक्स चकरपुर, गुरुग्राम से इसके कमरे से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा साढे चार लाख रुपए चोरी करके ले जाने के संबंध में दी । इस शिकायत के आधार पर थाना सैक्टर-29, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया अपराध शाखा डीएलएफ फेज-4, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 03 आरोपियों को संडे को नजदीक लेजर वैली ग्राउंड सैक्टर-29, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान करण सिंह उर्फ बब्बू निवासी गांव रायबका जिला अलवर (राजस्थान), आरव मिर्जा उर्फ आसिफ निवासी गांव तुगलकाबाद, नई दिल्ली व अशफाक खांन निवासी बोइल्डा कुड़ी जिला दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम-बंगाल) के रूप में हुई है।

 आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी करण पर चोरी करने के संबंध में 01 अभियोग थाना सैक्टर-29, गुरुग्राम में अंकित है, जिसमें माननीय अदालत द्वारा आरोपी (करण) को जमानोत्तर अपराधी भी घोषित किया हुआ है।

 आरोपियों के कब्जा से 02 लाख 88 हजार रुपयों की नगदी, 01 मोबाईल फोन व 01 बाईक बरामद की गई है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!