डोनेशन फॉर नेशन, महात्मा गांधी के तिलक स्वराज फंड से प्रेरित 

शनिवार को पटौदी कार्यालय में  यह अभियान किया गया आरंभ 

पहले दिन 200 से अधिक लोगों ने दिया अपना आर्थिक सहयोग 

फतह सिंह उजाला 

पटौदी 23 दिसंबर । कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य आम लोगों को भावनात्मक रूप से कांग्रेस पार्टी और अपने भारत देश से जोड़कर राजनीतिक रूप से मजबूती प्रदान करना है। कांग्रेस के लिए लोगों से आर्थिक सहयोग के रूप में पैसा लेना प्राथमिकता नहीं, कांग्रेस की प्राथमिकता भारतीय जनता पार्टी की सरकार से परेशान हो चुके लोगों को कांग्रेस की नीतियों से परिचित कराते हुए प्रदेश और देश के लिए एक नया मजबूत राजनीतिक मंच सहित विकल्प प्रदान करना है । डोनेशन फॉर नेशन, महात्मा गांधी के द्वारा 1920 में नागपुर में आरंभ किए गए तिलक स्वराज फंड से प्रेरित है । उस समय महात्मा गांधी ने अल्प समय में ही राष्ट्र के लिए और राष्ट्र हित में एक करोड रुपए एकत्रित किए थे । जिस प्रकार का उत्साह 1920 में देखने के लिए था, ठीक वैसा ही जोश 2024 से पहले आम जनता में देखने के लिए मिल रहा है । यह बात कांग्रेस नेत्री और पटौदी से कांग्रेस के एमएलए रहे स्वर्गीय भूपेंद्र चौधरी की पुत्री पर्ल चौधरी ने पटौदी में अपने ऑफिस में डोनेशन फॉर नेशन का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित लोगों के बीच कही।

उन्होंने कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेताओं के द्वारा राष्ट्रहित में डोनेशन फॉर नेशन अभियान आरंभ किया गया है ।इस डोनेशन फॉर नेशन अभियान की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आम लोगों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा दिए जा रहे आर्थिक सहयोग को ऑनलाइन पार्टी फंड में जमा करवाया जा रहा है । इसका सबसे बड़ा लाभ और फायदा यही होगा की इसमें पूरी तरह से पारदर्शिता बनी रहेगी । कांग्रेस नेत्री पर्ल चौधरी ने कटाक्ष करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी को पारदर्शिता से परहेज है और लोकसभा तथा राज्य सभा में भी जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के सवालों का जवाब देने के लिए अपने संवैधानिक जिम्मेदारी से पीछे हटती जा रही है। सवाल पूछना सांसद और विपक्षी पार्टी का अधिकार है।

उन्होंने कहा भाजपा हमेशा अपने राजनीतिक लाभ के लिए जातिवाद की राजनीति करते हुए देश के भोले भाले लोगों को गुमराह करती आ रही है । इसका सबसे बड़ा उदाहरण महा महिमा उपराष्ट्रपति और ओलंपियन रेसलर साक्षी मलिक का घटनाक्रम कहा जा सकता है । एक मामले में तो भाजपा हाय तौबा मचा रही है और दूसरे मामले में भाजपा और भाजपा नेताओं के मुंह में दही जम चुका है । उन्होंने कहा बेटी बेटी होती है, फिर बेटी चाहे मणिपुर की हो या फिर हरियाणा की हो। इस मौके पर राजनीतिक विश्लेषक और चिंतक परमेश रंजन, डॉक्टर हरिओम सभरवाल, सरपंच परवीन, रमेश शर्मा खंडेवला, राजपुरा से सरजीत सरपंच, ओमप्रकाश दहिया, ओम देव यादव, घनश्याम शर्मा जाटोली, रविंद्र कुमार, श्रद्धानंद शर्मा मिर्जापुर, खेमचंद यादव आलंदी, पूरणमल खंडेवला सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे ।

कांग्रेस नेत्री पर्ल चौधरी ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा पटौदी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 250 पोलिंग बूथ हैं। कांग्रेस पार्टी सहित हमारा लक्ष्य प्रत्येक बूथ पर काम से कम 10 कांग्रेस कार्यकर्ता या आम आदमी से आर्थिक सहयोग लेकर भावनात्मक रूप से कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़कर मजबूत बनाना है । पहले दिन शनिवार को आम लोगों मे डोनेशन फॉर नेशन के लिए उत्साह देखने के लिए मिला। 200 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता और लोगों के द्वारा अपना आर्थिक सहयोग कांग्रेस पार्टी के 138 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में प्रदान किया गया। उन्होंने कहा यह अभियान लगातार जारी रहेगा । इस अभियान में महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी । लोकतंत्र में आज के समय आधी आबादी महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका अपना जनप्रतिनिधि चुनने और सरकार बनाने में है । एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कांग्रेस की टिकट प्राप्त करना प्राथमिकता नहीं, कांग्रेस पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूत बनाना प्राथमिकता है। कांग्रेस की नीतियों से गांव-गांव में आम जनमानस को परिचित करवाते हुए अपने भले और बुरे के विषय में जागरूक करना है । चुनाव में टिकट किसको मिलेगी,  किसको नहीं मिलेगी ! यह सब कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा समय आने पर फैसला किया जाएगा । आज के समय में आम जनता भारतीय जनता पार्टी की मनमानी और महंगाई सहित बेरोजगारी समस्याओं से परेशान होकर छुटकारा चाहती है। मौजूदा हालात में जिस प्रकार से इंडिया एलायंस के राजनीतिक घटक दल एकजुट हैं, उसके मुताबिक 2024 में भारत देश में राजनीतिक परिवर्तन अवश्य होगा।

error: Content is protected !!