भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। रोटरी क्लब नारनौल सिटी एवं रोटरी क्लब बेलाज की ओर से शनिवार को जखराना स्थित राजस्थान पब्लिक स्कूल एवं कॉलेज परिसर में रोटरी केयर्स फोर यू कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट इंचार्ज रोटरी क्लब के जोनल चेयरपर्सन एडवोकेट राजकुमार यादव व डॉ ऊषा यादव के मार्गदर्शन में विद्यालय की सभी बालिकाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विद्यालय की बालिकाओं ने सभी रोटरी सदस्यों को तिलक लगाकर स्वागत किया। रोटरी क्लब प्रधान नरेश गोगिया व बेलाज की प्रधान सारिका गर्ग ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भूगोल प्रवक्ता वंदना यादव ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन करते हुए विद्यार्थियों को रोटरी क्लब और क्लब द्वारा किए जा रहे विभिन्न जनहित कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब नारनौल के असिस्टेंट गवर्नर संजय गर्ग ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ गुडगांव कॉस्मोपोलिटन एवं रोटरी क्लब गुरूग्राम के सहयोग से रोटरी क्लब नारनौल व बेलाज द्वारा स्वच्छता जागरूकता की मुहीम चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में छात्राओं को स्वच्छता व हाईजीन किट वितरित किए जाएंगे। शनिवार को शिविर में आरपीएस स्कूल की कक्षा नौवी से बारहवीं और कॉलेज की सभी छात्राओं को पर्सनल केयर एवं हाईजीन प्रोडेक्ट विंटर लोशन, विंटर क्रीम व सैनेटरी पैड वितरित किए गए हैं, ताकि विद्यालय में पढने वाले बच्चे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें। बेलाज क्लब से सुचेता गोगिया ने विद्यालय की छात्राओं को जानकारी देते हुए बढती उम्र के साथ अपने स्वास्थ्य एवं साफ सफाई के प्रति विशेष रूप से जागरूक रहने के लिए जागरूक करते हुए बताया कि सैनेटरी पैड जैसे उत्पादों का प्रयोग करना अपने शरीर व स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है। साथ ही सर्दियों की क्रीम, लोशन, बार बार हाथ धोना, प्रतिदिन स्नान करना एवं अपने आसपास सफाई का वातावरण रखना भी जरूरी है, ताकि हम गंदगी से होने वाली बीमारियों से दूर रहें और स्वस्थ शरीर के साथ अपनी पढाई व करियर पर ध्यान केन्द्रित कर सकें। अंत में विद्यालय डायरेक्टर डॉ सुभाष सिंह एवं प्राचार्य रामचंद्र डागर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रोटरी क्लब एवं सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नरेश गोगिया, राजकुमार यादव, विनोद चौधरी, विजय जिंदल, हितेंद्र शर्मा, संजय गर्ग, नवीन गुप्ता, पवन यादव, संदीप शुक्ला, सारिका गर्ग, सुचेता गोगिया, मुकेश कुमारी, डॉ ऊषा यादव, डॉ रजनी गर्ग, रामचंद्र डागर, डॉ सुभाष सिंह, वंदना यादव व समस्त अध्यापक गण आदि उपस्थित रहे। Post navigation नारनौल में पूर्व नायब तहसीलदार पर मामला दर्ज, बहादुरगढ़ की महिला की शिकायत पर एक्शन नांगल चौधरी हलके में चार नई सड़कें बनाएगा मार्केटिंग बोर्ड : डा अभय सिंह यादव