भारत सारथी/कौशिक

नारनौल। शुक्रवार को प्रारंभ हुए हरियाणा विधानसभा के अधिवेशन में नांगल चौधरी के विधायक डॉक्टर अभय सिंह यादव ने शून्यकाल में इस क्षेत्र से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दे सदन में उठाए।

सबसे पहले उन्होंने नहर को पक्का करने के उपरांत कुछ गाँवों में गिरते भूजल स्तर की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि नहर को पक्का करना टेल पर पानी पहुँचाने के लिए ज़रूरी था परंतु नहर से जिन गांवों में रिचार्ज प्रभावी रूप से हो रहा था उसमें कुछ बाधा आयी है।

उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश देने का सरकार से निवेदन किया कि पक्की नहर में जगह जगह नहर की तली में कुछ हिस्से को कच्चा छोड़ दिया जाए ताकि रिचार्ज की समस्या का निदान प्रभावी रूप से हो सके।

उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में सेम की समस्या है वहाँ तो ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है लेकिन महेंद्रगढ़ ज़िले में जहाँ भूजल स्तर नीचा है वहाँ इस तरह की व्यवस्था कर दी जाए।

इसके साथ ही उन्होंने कुछ वर्ष पहले बने हुए नारनौल में निजामपुर चौक फ़्लाईआवर की ओर उप मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि उस फ़्लाइओवर का उपरी हिस्सा बहुत ख़राब हालत में है अतः रेलवे अधिकारियों से संपर्क करके इसको ठीक करवाया जाए। उप मुख्यमंत्री ने सदन में रहते हुए ही विभाग से रिपोर्ट लेकर विधायक को बताया कि जल्द ही रेवले के साथ यह मामला उठाकर और इस पुल को ठीक किया जाएगा।

इसके साथ ही विधायक ने सरकार का छोटे दस्तकारों की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि जैसे किसानों को फ़सल ख़राब होने का मुआवज़ा दिया जाता है उसी तरह छोटे दस्तकारों को भी प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले नुक़सान का मुआवज़ा दिया जाए। उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि मिट्टी के बर्तन बनाने वाले दस्तकारों को जब बीच में वर्षा हो जाती है तो काफ़ी नुक़सान होता है। ऐसे दस्तकारों के लिए भी मुआवज़े की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए।

विधायक में सदन में एक अति संवेदनशील और महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे को उठाते हुए कहा कि रोज़ाना गांवों से प्रेम विवाह के नाम पर लड़कियाँ ग़ायब हो रही हैं और समाज का सारा ताना बाना नष्ट हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह प्रेम विवाह विरुद्ध नहीं है अपितु उसमें कुछ मर्यादाएं तो रखनी ही पड़ेंगी ।यदि नज़दीक परिवारिक रिश्तों एवं खून के रिश्ते में भी शादियों होने लगी तो समस्त समाज की व्यवस्था लड़खड़ा जाएगी और इसके लिए सभी को विचार करने की ज़रूरत है।

उन्होंने कहा कि इस विषय में उन्होंने अल्पकालिक चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष को एक नोटिस भी दिया है। परंतु इस समाज को अगर इस तरह से सामाजिक व्यवस्था को नष्ट कर दिया गया तो रिश्तों का पूरा तंत्र समाप्त हो जाएगा और समस्त सामाजिक अव्यवस्था खतम जाएगी। अत: उन्होंने इस विषय में समस्त समाज को सामूहिक सोच के साथ सामाजिक व्यवस्था को बचाने के प्रयास करने चाहिए।

error: Content is protected !!