बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के दिशा-निर्देशों का उम्मीदवार करें पालन : रतन सिंह राघव

गुडग़ांव, 12 दिसम्बर (अशोक):  जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव आगामी 15 दिसम्बर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व संयुक्त सचिव पदों पर होने हैं। उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झौंक कर रख दी है। अधिवक्ता मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क करने में भी वे जुटे हैं। प्रतिदिन अदालत परिसर में उम्मीदवार अपने साथियों के साथ समूह में एकत्रित होकर सदस्यों से अपने पक्ष में मतदान कराने का आग्रह भी देखे जा रहे हैं। हर उम्मीदवार अपनी भावी योजनाएं भी सदस्यों के समक्ष रख रहें और सदस्यों को आश्वस्त कर रहे हैं कि यदि वे जीत जाते हैं तो वे सदस्यों के कल्याण के लिए कार्य करेंगे।

उधर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए गठित की गई चुनाव कमेटी के प्रभारी वरिष्ठ अधिवक्ता रतन सिंह राघव ने सभी उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का वे पालन करें, ताकि चुनाव निष्पक्ष एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जा सकें। इस बार अदालत परिसर में उम्मीदवारों के होर्डिंग नहीं लगे हैं। परिसर के बाहर व अधिवक्ताओं के वाहन पार्किंग में उम्मीदवारों ने अपने होर्डिंग अवश्य लगाए हैं। चुनाव कमेटी ने उम्मीदवारों से आग्रह किया था कि वे अदालत परिसर में होर्डिंग न लगाएं, इसी का पालन सभी उम्मीदवारों ने किया है।

अब विभिन्न पदों पर चुनाव मैदान में कुल 18 प्रत्याशी हैं, जिनमें अध्यक्ष पद के लिए पंडित अरुण शर्मा, अमरजीत यादव, संजीव चौधरी, निकेश राज यादव, परमवीर कटारिया व राकेश चौधरी, उपाध्यक्ष के लिए मनीष शर्मा, देवेंद्र यादव व रेणू माहेश्वरी, सचिव पद के लिए एसएन राव, नितिन भारद्वाज, सुमित शर्मा, सुमन सहरावत, राहुल धनखड़ व ज्योत्सना भरुच, संयुक्त सचिव के लिए दीपिका खन्ना, धर्मेंद्र यादव व संगीता यादव चुनाव मैदान में है।

error: Content is protected !!