– हीरो होंडा चौक के पास पेस सिटी-1 में वैंडरों द्वारा बूस्टिंग स्टेशन पर किया हुआ था अवैध कब्जा गुरूग्राम, 12 दिसंबर। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा जोन-1 क्षेत्र के पेस सिटी-1 में बूस्टिंग स्टेशन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया। यहां पर विभिन्न वैंडरों द्वारा लगभग 10 वर्षों से अवैध रूप से कब्जा जमाया हुआ था। मंगलवार को संयुक्त आयुक्त-1 अखिलेश यादव के निर्देश पर इनफोर्समैंट टीम हीरो होंडा चौके के पास पेस सिटी-1 में स्थित बूस्टिंग स्टेशन पर पहुंची। यहां पर विभिन्न वैंडरों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके अपनी दुकानें चलाई गई थी। टीम ने मौके पर ही जेसीबी की सहायता से सभी कब्जों को हटाकर जमीन को खाली करवाया तथा भविष्य में दुबारा से कब्जा नहीं करने की चेतावनी भी दी। टीम में कनिष्ठ अभियंता सचिन कुमार व शुभम सिंह सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे। Post navigation हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते गेल कंपनी के सुपरवाइजर नरेंद्र को रंगे हाथों किया गिरफ्तार बीजेपी ने फिर चौंकाया…… राजस्थान में भजनलाल शर्मा होंगे नए मुख्यमंत्री