मानेसर नगर निगम के वार्ड आरक्षित किए जाने का कार्य संपन्न

बीस में तीन वार्ड अनुसूचित वर्ग, एक वार्ड बीसीए महिला व पांच वार्र्ड सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए किए आरक्षित

डीसी निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में निकाले गए ड्रा

गुरूग्राम, 8 दिसंबर।   लघु सचिवालय के सभागार में मानेसर नगर निगम के वार्ड आरक्षित किए जाने का कार्य आज डीसी निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। बीस वार्डों वाले मानेसर नगर निगम में सात वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे।

डीसी निशांत कुमार यादव ने म्यूनिसपल कारपोरेशन एक्ट व हरियाणा सरकार की नोटिफिकेशन के  अनुसार मानेसर नगर निगम के वार्डों को आरक्षित किए जाने का कार्य आज पूरा कर दिया। परिवार पहचान पत्र के डाटा अनुसार मानेसर के वार्ड नंबर 15, 16 व 20 को अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इनमें आज पारदर्शिता से ड्रा निकाल कर तीनों वार्डों में से एक वार्ड 15 को अनुसूचित महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया। बीसीए वर्ग के अधिक आबादी वाले वार्ड 8,9 और 17 में से एक वार्र्ड को पिछड़ा वर्ग ए महिला वर्ग के लिए आरक्षित  किया जाना था।  इन तीनों वार्डों का ड्रा निकाल कर वार्ड नंबर 9 को बीसीए महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।

तदोपरांत बाकी बचे 16 वार्डों के वार्ड नंबर लिखकर सामान्य वर्ग की  महिलाओं के लिए पांंच  वार्डों को आरक्षित किया गया। इनमें वार्र्ड नंबर 2, 3, 14, 18 व 19 शामिल हैं। वार्र्ड नंबर 1, 4, 5, 6, 7, 8, 10, 11, 12, 13 व 17 से कोई भी  सामान्य वर्र्ग का पुरूष  या अन्य चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर सकता है। डीसी निशांत कुमार यादव नेे ड्रा निकालने से पहले बॉक्स को अच्छी तरह से उपस्थित नागरिकों व अधिकारियों को दिखाया। खाली बॉक्स मेें पर्चियां डालकर उसके बाद सभागार में मौजूद नागरिकोंं को बुलाकर उनसे यह ड्रा निकलवाया गया। जिससे कि किसी प्रकार की शंका ना रहे। डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि नगर निगम मानेसर के वार्ड आरक्षित कर दिए गए हैं। अब इसी आधार पर भविष्य में चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

इस अवसर पर मानेेसर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार स्थानीय निकाय निदेेशालय के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित रहे। सभागार मेंं उपायुक्त की ओएसडी प्रीति रावत, जोनल टैक्सेशन ऑफिसर देेवेंद्र कुमार, सहायक प्रदीप शर्मा, एडहॉक कमेटी केसदस्य रवि नंबरदार, मा. बलबीर सिंह, बालकिशन, जजपा पदाधिकारी रिषीराज राणा इत्यादि मौजूद रहे।

Previous post

पीएम करेंगे विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद से लाभार्थियों से बातचीत 9 दिसंबर, 2023 को दोपहर 12.30

Next post

20 से ज्यादा पार्षद, सरपंच व नंबरदारों के साथ बीजेपी,  जेजेपी व इनेलो को छोड़कर करीब 50 नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस

You May Have Missed

error: Content is protected !!