चंडीगढ़, 6 दिसंबर। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में चयनित होने के बाद अनुमूला रेवंत रेड्डी आज शिष्टाचार भेंट के लिये अपने मित्र सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के दिल्ली स्थित निवास पर पहुँचे और उन्हें अपने शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने का न्योता दिया।

दीपेन्द्र हुड्डा ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर गले लगा लिया। इसके बाद दोनो एक साथ संसद भवन गए और रेवंत रेड्डी वहाँ पार्टी सांसदों से मुलाकात कर हैदराबाद के लिए रवाना हो गए।  

रेवंत रेड्डी और सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की दोस्ती काफी पुरानी है। दीपेन्द्र हुड्डा ने तेलंगाना की प्रचंड जीत पर हरियाणावासियों की तरफ से रेवंत रेड्डी को बधाई दी। उन्होंने अपने एक्स- पोस्ट पर लिखा कि रेवंत ने एक सच्चे मित्र होने का फर्ज निभाया। उनके व्यवहार में पहले से भी ज्यादा विनम्रता नजर आई। दीपेन्द्र हुड्डा ने विश्वास जताया कि रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार तेलंगाना की जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

error: Content is protected !!