गुरुग्राम : 30 नवंबर 2023 ▪️अभियोग का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 30.11.2023 को थाना सदर गुरुग्राम में एक सूचना डॉकयार्ड क्लब सैक्टर-47 गुरुग्राम में गोली चलने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पर थाना सदर, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां पर डॉकयार्ड क्लब के मैनेजर ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि डिस्काउंट के ऊपर हुई कहासुनी के कारण दो-तीन गाड़ियों में आए 15-20 व्यक्तियों द्वारा इनसे गाली गलौज की गई तथा एक लड़के ने जान से मारने की नीयत से इसके ऊपर 3-4 फायर किए। जिसमें एक गोली इसके पैर पर लगी। शिकायत के आधार पर थाना सदर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। ▪️पुलिस कार्यवाही: अपराध शाखा सैक्टर-10 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में एक आरोपी को दिनांक 30.11.2023 को नजदीक हरीश बेकरी सैक्टर-31, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी की पहचान सुरेंद्र के रूप में हुई है। ▪️आरोपी अभियुक्त का संक्षिप्त विवरण: सुरेंद्र निवासी गांव सिलाना झज्जर, उम्र-38 वर्ष शिक्षा-B.A. ▪️पुलिस पूछताछ: पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी एक जिम ट्रेनर है। आपसी कहासुनी होने के कारण इन्होंने उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था। ▪️आगामी कार्यवाही: अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation सरकार की विकसित भारत-संकल्प यात्रा और जनसंवाद कार्यक्रम सरकारी खर्चे पर राजनीतिक प्रचार है-चौधरी संतोख सिंह डीएचबीवीएन ओएसडी ने एसई प्रशासन का संभाला पदभार