भाजपा के मंत्री, नेता किसान परिवारों की बहन-बेटियों के प्रति अभद्र, अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करे, यह किसी भी तरह स्वीकार्य नही : विद्रोही तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के आंदोलन पर भी हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अभद्र टिप्पणिया की थी : विद्रोही 30 नवम्बर 2023 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगााय कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आंदोलनरत किसानों की बहन-बेटियों के संदर्भ में खुली सभा में अपशब्दों का प्रयोग करके फिर जता दिया कि भाजपा के मन में किसान, किसान जातियों के प्रति कितना जहर भरा है और किसान विरोधी मानसिकता वाले भाजपाई-संघी किसानों के विरोध मेें किसी भी कद तक जाकर सभी सामाजिक मर्यादाओं को लांघने से भी गुरेज नही करते। विद्रोही ने कहा कि हरियाणा में आंदोलनरत किसान व किसान संगठनों की मांगे जायज है या नही, इस पर विवाद हो सकता है। भाजपा किसानों के शोषण को बढ़ावा देकर पंूजीपतियों की दलाली करके किसानी व खेती को चंद पूंजीपतियों को सत्ता के बल पर कब्जा करवाना चाहती है। इसका विरोध करने पर भाजपा के मंत्री, नेता किसान परिवारों की बहन-बेटियों के प्रति अभद्र, अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करे, यह किसी भी तरह स्वीकार्य नही। तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के आंदोलन पर भी हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अभद्र टिप्पणिया की थी। भाजपा के मंत्रीयों, संतरियों, विधायकों ने किसानों को खालिस्तानी, देशद्रोही तक कहा था और 13 माह तक चलेे किसान आंदोलन में 750 से ज्यादा शहीद किसानों की मौतों का भी मजाक उड़ाया। विद्रोही ने कहा कि कृषि कानूनों को वापिस लेते समय प्रधानमंत्री मोदीजी ने लगभग 2 साल पूर्व किसानों से जो वादे किये थे, उन्हे पूरा करवाने के लिए जब किसान सडकों पर आवाज उठा रहे है, तब उनकी बहन-बेटियों के प्रति भाजपा सरकार के मंत्री द्वारा अपमानजक अभद्र शब्दों का प्रयोग करना कैसी गंदी औच्छीे मानसिकता है, यह बताना भी बेमानी है। प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा के मन में किसानों के प्रति पैसाभर भी सम्मान नही है और यदि वे महिलाओं का जरा सा भी सम्मान करते तो किसान परिवारों की बहन-बेटियों के प्रति सार्वजनिक सभा में अपशब्दों का प्रयोग करने वाले हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त करे। Post navigation गायों के चारे के लिए गौ सेवा आयोग के बजट को किया 400 करोड़ : मनोहर लाल पिछले 4 सालों से कॉलेजों में नहीं हुई शिक्षकों की कोई भर्ती, दिन-रात तैयारी कर रहे अभ्यार्थी- दिव्यांशु बुद्धिराजा