– स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला ने किया वैन का स्वागत – वीरवार, 30 नवम्बर को नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा भव्य समारोह, केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह होंगे मुख्य अतिथि गुरूग्राम, 28 नवम्बर। समाज के सभी वर्गों तक केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से देशव्यापी अभियान ‘विकसित भारत-संकल्प यात्रा जनसंवाद’ की आईईसी वैन मंगलवार को गुरूग्राम पहुंच गई है। नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में अभियान के तहत वीरवार, 30 नवम्बर को एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें केन्दीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह मुख्य अतिथि होंगे। स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आईईसी वैन के पहुंचने पर नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला ने वैन का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस देशव्यापी अभियान के तहत 30 सितम्बर से नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत पीएम स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, स्वास्थ्य जांच कैंप व प्रॉपर्टी टैक्स कैंप लगेंगे। ‘विकसित भारत-संकल्प यात्रा जनसंवाद’ समावेशी विकास के लिए चल रहे देशव्यापी अभियान की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। Post navigation जीएल शर्मा की अगुवाई में ब्राह्मण समाज ने किया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी का भव्य अभिनंदन गुरुग्राम पुलिस द्वारा 03 मनचलों को सिखाया सबक