ओबीसी जागृति अभियान की शुरुआत महम से : हनुमान वर्मा

अतिपिछड़ा वर्ग को 03 लोकसभा और 30 विधानसभा चाहिए : हनुमान वर्मा

हिसार । गर्जना सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान वर्मा ओबीसी ने बताया कि हम पांच लोकसभा क्षेत्र में 25 सदस्य कमेटी के तत्वावधान में पिछड़ा जन जागरण अभियान चलाया जाएगा । जिसकी शुरुआत 26 नवंबर को महम चौबीसी चौतरे पर संविधान की शपथ लेकर आरंभ की गई ।

वर्मा ने कहा कि ये जनजागरण अभियान 08 सुत्रीय मांगों को लेकर किया गया । ओबीसी जन जागरण अभियान के तहत एक रथ बनवाया गया है । प्रदेश में पहली बार 32% लोग जिनको आज तक राजनीति में कुछ नहीं मिला । यह लड़ाई उन अति पिछड़ा वर्ग की लड़ाई है जिसमें मुख्य मांगे ओबीसी की जातिगत जनगणना में हो 127 वां संविधान संशोधन बिल वापस हो
33 % महिला आरक्षण बिल में ओबीसी कोटा हो ।

जी रोहिणी आयोग ( श्रेणी विभाजन )पुरे देश में लागू हो ।
क्रीमीलेयर 2016 के अनुसार हरियाणा में लागू हो ।

27% आरक्षण 16/11 के हिसाब से प्रथम व द्वितीय क्लास में पुरा हो ।03 लोकसभा व 25 विधानसभा की टिकटें मिले अतिपिछड़ा वर्ग को ।‌एडिड संस्थाओं व प्राइवेट संस्थाओ में भी ओबीसी / एस सी आरक्षण लागू हो ।वर्मा ने बताया कि अतिपिछड़ा वर्ग में इस यात्रा को लेकर बहुत जोश है । अब अतिपिछड़ा वर्ग चुप नहीं रहेगा ।‌ अतिपिछड़ा वर्ग की इस हुंकार से सरकार की चुले हिल गई है ।वर्मा ने कहा कि हम आभार व्यक्त करते हैं महम के विधायक श्री बलराज कुंडु जी का जो उन्होंने हमारी यात्रा को महम चौबीसी चौतरे पर आकर समर्थन किया ।‌ ओर हमारी सभी मांगों का भी समर्थन किया ।‌वर्मा ने कहा कि दुःख इस बात है कि जिस अतिपिछड़ा वर्ग के कारण जो लोग विधानसभा व राज्यसभा में पहुंचे हैं । उनको हम लोगों से कोई सरोकार नहीं । जब महम का विधायक बलराज कुंडु जी समर्थन में आ सकते हैं तो राज्यसभा सदस्य क्यों नहीं । ऐसे लोगों का इलाज अतिपिछड़ा वर्ग करने का काम करेगा ।

वर्मा ने कहा कि ये रथ यात्रा महम से चलकर मदीना, मोखरा ,बड़ी बहु होती हुई रोहतक में प्रवेश किया । रोहतक की जनता कालोनी स्थित क्रांतिकारी संत नामदेव मन्दिर में माथा टेका । जिस संत नामदेव ने अपनी वाणी के द्वारा हमें जगाने का काम किया । उसके बाद ये यात्रा पर भीमराव अम्बेडकर चौक पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को संविधान दिवस पर पुष्पांजलि देकर समापन हुई । उनके साथ मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रधान महासचिव महेंद्र पांचाल,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व प्रवक्ता तेजबीर सेन , प्रताप जांगड़ा ओबीसी राष्ट्रीय सचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा दुग्गल,अशोक बिश्नोई प्रदेश कोडिनेटर
अशोक जोगी भिवानी प्रदेश महामंत्री , सुरेन्द्र पांचाल प्रदेश उपाध्यक्ष , कालू सोनी प्रदेश सचिव , अमित खत्री प्रदेश मिडिया प्रभारी ,राममेहर रोहिल्ला प्रदेश सचिव , गणेशी लाल वर्मा राष्ट्रीय सलाहकार , सुरेन्द्र जांगड़ा रतिया मडिया प्रभारी
नाथी राम बाजीगर कोर्डिनेटर , राजेन्द्र जाखड़ रिटायर प्रिंसीपल, मंजू पांचाल , मधु पांचाल , अंगुरी देवी , ब्रह्मदेव , दयान्द वर्मा , राम गोपाल वर्मा ,महेन्द्र वर्मा, इश्वर भाटीवाल,एडवोकेट देवेन्द्र वर्मा लीगल, एडवाइजर , कृष्ण स्वामी,कृष्ण लखेरा बनजारा
महावीर कश्यप सरपंच गोहाना आदि सैकड़ों लोग साथ थे ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!