पटवारी, सफ़ाई कर्मचारी ओर अन्य को तीन तीन महीने से तनख्वाह नहीं और मुख्यमंत्री लड़कियों को आधी फीस फ्री करने की बात करते हैं : हनुमान वर्मा आधी फीस माफ करने का ड्रामा बन्द करें भाजपा , शिक्षा फ्री होनी चाहिए : हनुमान वर्मा चिराग योजना से सरकारी स्कूल बन्द करने वाली सरकार क्या मुफ्त शिक्षा देगी : हनुमान राजस्थान चुनाव में कांग्रेस को बजट सार्वजनिक करने कि बात करने वाले हरियाणा का बजट भी सार्वजनिक करवाऐ : हनुमान वर्मा हिसार – हरियाणा का बजट जीरो और मुख्यमंत्री घोषणाएं कर बनना चाह रहे हीरो , ये जुमले अब चलने वाले नहीं हैं । सरकार चुनाव के नजदीक आते ही घोषणा मोड में आ गई है । सिर्फ घोषणाऐ करने से कुछ नहीं हो सकता । उनको क्रियान्वित भी करना होता । पर करने के नाम पर पिछली घोषणाएं ही पुरी नहीं ये बात कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने प्रेस में जारी विज्ञप्ति में कहीं । वर्मा ने कहा सरकार के पास पटवारी, सफ़ाई कर्मचारी ओर अन्य कर्मचारियों को देने के लिए तनख्वाह तक नहीं । तीन तीन महीने से तनख्वाह से इन कर्मचारियों की तनख्वाह नहीं आ रही और मुख्यमंत्री लड़कियों को आधी फीस फ्री करने की बात करते हैं । पहले कर्मचारियों को वेतन तो दे दो मुख्यमंत्री महोदय फिर फीस फ्री करने की बात करना । गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की लड़कियों की आधी फीस माफ करना कहा का न्याय । शिक्षा फ्री होनी चाहिए । गरीब खुद का पेट पाले या बच्चों की फीस भरे । ये आधी फीस माफ करने का ड्रामा बन्द करे भाजपा । वर्मा ने कहा कि सरकार ने चिराग योजना लागू करके सरकारी स्कूलों के ताले लगवाने का काम किया उस सरकार से कैसे कोई उम्मीद कर सकते हैं कि वो लड़कियों की आधी फीस माफ कर देगी । ना तो नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी । वर्मा ने कहा कि कुछ दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओ पी धनखड़ राजस्थान के चुनाव में कांग्रेस के वादों पर बोल रहे थे कि सरकार के पास कितना बजट है वो सार्वजनिक करें फिर वादे करे । वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार हमारी बात तो नहीं मानती । कम से कम अपने राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ की बात को मानकर जनता के सामने सरकार के पास कितना बजट है सार्वजनिक करें । ये झूठे जुलमे अब नहीं चलने वाले । जनता सब जानती है कि ये घोषणाऐ जुमले मात्र है । चुनाव को नजदीक आते देख ये सब किया जा रहा है । Post navigation ओबीसी जागृति अभियान की शुरुआत महम से : हनुमान वर्मा टहनियों तक जाये बिना सर्वोत्तम फल नहीं मिलेगा …….