गुरुग्राम : 23 नवंबर 2023 – दिनांक 22.11.2023 को एक व्यक्ति ने एसपीआर चौकी गुरुग्राम में एक शिकायत दिनांक 22.11.2023 को बेगमपुर खटोला मे इसके सेटरिंग स्टोर से लोहे की 12 प्लेट चोरी होने के संबंध में दी। शिकायत के आधार पर थाना बादशाहपुर गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। उप निरीक्षक सुभाष कुमार,चौकी इंचार्ज एसपीआर चौकी, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग मे चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 01 आरोपी को दिनांक 22.11.2023 को बेहरमपुर रोड टी पॉइंट खटोला गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी की पहचान दीपक कुमार निवासी बेगमपुर, नई दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि आरोपी सेटरिंग स्टोर से लोहे की प्लेट चोरी करके अपने ऑटो मे लोड करके ले गया था जिसे वह दिल्ली मे जाकर कबाड़ी को बेचने वाला था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने थाना बादशाहपुर क्षेत्र से चोरी की एक अन्य वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है।आरोपी के रिकॉर्ड अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी पर गुरुग्राम मे चोरी के कुल 06 अभियोग अंकित है। आरोपी के कब्जा से चोरी की गयी लोहे की 12 सेटरिंग की प्लेट व वारदात मे प्रयोग किया गया 01 ऑटो बरामद किया गया। नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation साईबर अपराधों के बारे जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम आयोजित करके दी गई विस्तृत जानकारी बंधुआ मजदूरों की मुक्ति के लिए करूंगा सदा सकारात्मक प्रयास: बोध राज सीकरी