प्रेरणा वृद्धाश्रम में बुजुर्गों ने की मजदूरों की सुरक्षा की कामना।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 22 नवम्बर : प्रेरणा वृद्धाश्रम हमेशा सर्वजन का कल्याण चाहता है। इसी भावना से प्रेरणा के सदस्यों एवं वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों ने उत्तरकाशी में बन रही टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों के जीवन की रक्षा और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने हेतु मंगल कामना सभा आयोजित की गई।

वृद्धाश्रम के संचालक एवं संस्थापक डा. जय भगवान सिंगला ने कहा कि बुजुर्ग निरंतर मजदूरों के जीवन की रक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। किसी तरह का कोई कष्ट ना हो। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि भारत सरकार मजदूरों का जीवन बचाने में लगी हुई है वह अवश्य सफल होगी। इंजीनियर और अन्य सभी दिन-रात एक किए हुए हैं। वृद्धाश्रम में सभी ने भजनों के माध्यम फंसे मजदूरों के लिए प्रभु की आराधना की। इस अवसर बलविंदर कौर, मलकीयत कौर, सीता, क्षमा मल्होत्रा, मधु शर्मा निरंतर पूजन कर रही है। इस मौके पर रामलाल सिंगला, डा. वी.डी. शर्मा, विजयलक्ष्मी, मीना कुमारी, सुमन शर्मा, उषा सच्चर, शकुंतला देवी, जोगिंदर सिंह, चंद्रकांत ठक्कर, इंद्रप्रीत सिंह बिंद्रा, कश्मीरी लाल जैन, विजय कुमार अग्रवाल, बी. श्रीवास्तव इत्यादि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!