सैक्टर 4 स्थित 200 करोड़ की सम्पत्ति वाले कन्या स्कूल भवन को निजी संस्था सुपर 100 को अवैध रूप से किसने और क्यों दिया ? विद्रोही

200 करोड़ की सम्पत्ति को हडपने के षडयंत्र में सत्तारूढ़ भाजपा-संघ नेताओं का हाथ है और मुख्यमंत्री ऐसे भ्रष्टाचारियों व घोटालेबाजों को सत्ता सरंक्षण देकर बचा रहे है :   विद्रोही

21 नवम्बर 2023 –   स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से मांग की कि रेवाडी के सैक्टर 4 स्थित राजकीय कन्या स्कूल भवन को एक निजी संस्था सुपर 100 के अवैध कब्जे को नागरिकों के भारी विरोध के बाद हटाने के बाद अब सुपर 100 संस्था ने जिस तरह कन्या स्कूल भवन को खण्डर में बदला है, उसको लेकर संस्था के संचालक पर पुलिस एफआईआर दर्ज हो और साथ में कन्या स्कूल भवन की मरम्मत का सारा खर्चा भी इस संस्था से वसूलने का आदेश जारी हो। विद्रोही ने कहा कि सैक्टर 4 स्थित 200 करोड़ की सम्पत्ति वाले कन्या स्कूल भवन को निजी संस्था सुपर 100 को अवैध रूप से किसने और क्यों दिया, हरियाणा भाजपा-जजपा सरकार ने आज तक न तो इसका खुलासा किया है और न ही इस सरकारी सम्पत्ति को निजी संस्था को सौंपने वाले भ्रष्टाचारी, षडयंत्रकारी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई की है। कन्या स्कूल भवन को अवैध रूप से निजी संस्था को सौंपने वाले उच्च अधिकारियों के प्रति भाजपा-जजपा सरकार का ऐसा उदार रवैया साफ संकेत दे रहा है कि इस 200 करोड़ की सम्पत्ति को हडपने के षडयंत्र में सत्तारूढ़ भाजपा-संघ नेताओं का हाथ है और मुख्यमंत्री ऐसे भ्रष्टाचारियों व घोटालेबाजों को सत्ता सरंक्षण देकर बचा रहे है।  

विद्रोही ने सवाल किया कि यदि सैक्टर 4 स्थित राजकीय कन्या स्कूल भवन को हडपने के षडयंत्रकारियों को उच्च सत्ता सरंक्षण प्राप्त नही होता तो छह माह बाद भी ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों व निजी संस्था के संचालक के खिलाफ सरकार ने कानूनी कार्रवाई क्यों नही की? भाजपा-जजपा सरकार रेवाडी के नागरिकों के भारी विरोध के चलते सरकारी स्कूल को एक निजी संस्था को सौंपने के षडयंत्र में तो कामयाब नही हो सकी और उसे मजबूर होकर निजी संस्था सुपर 100 से यह स्कूल भवन खाली करवाना पड़ा। पर स्कूल भवन पर कब्जा छोडते समय इस निजी संस्था ने कन्या स्कूल भवन को एक खण्डर में बदल दिया जो न केवल गंभीर अपराध है अपितु करोड़ो रूपये के सरकारी धन से बने स्कूल भवन को निजी खुंदक के कारण तहस-नहस करने का षडयंत्र भी है। विद्रोही ने मांग की कि कन्या स्कूल भवन को खण्डर बनाने पर निजी संस्था सुपर 100 के संचालक के खिलाफ तत्काल पुलिस एफआईआर दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया जाये। साथ में इस स्कूल भवन की मरम्मत का सारा खर्च संस्था के संचालक से वसूला जाये।   

error: Content is protected !!