विगत 9 सालों से खट्टर जी हरियाणा के मुख्यमंत्री है, फिर हरियाणा के उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर 950 रूपये की बजाय 400 रूपये में क्यों नही मिल रहा?  विद्रोही

22 नवम्बर 2023  – राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार में रसोई गैस सिलेंडर 400 रूपये देने व राजस्थान में भाजपा सरकार बनने पर पैट्रोल-डीजल के भाव कम करने का जुमला उछालने वाले प्रधानमंत्री मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने सवाल किया कि केन्द्र व हरियाणा में भाजपा की सरकारे है, फिर भी हरियाणा में उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर 400 रूपये देने से उन्हे कौन रोक रहा है? वहीं प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश के उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर 400 रूपये में देने की घोषणा क्यों नही करते? इसके लिए राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणामों का इंतजार मोदीजी क्यों कर रहे है? रसोई गैस सिलेंडर व पैट्रोल-डीजल के भाव कम करने का अधिकार तो पहले ही भारत की जनता मई 2019 में उन्हे सत्ता देकर दे चुकी है। वहीं विगत 9 सालों से खट्टर जी हरियाणा के मुख्यमंत्री है, फिर हरियाणा के उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर 950 रूपये की बजाय 400 रूपये में क्यों नही मिल रहा?  

विद्रोही ने आरोप लगाया कि मोदी जी व मनोहरलाल खट्टर ठग है व गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले है और जनता की वोट हडपने मनमानी बाते फेंकते रहते है, लेकिन सत्ता मिलने पर अपनी कहीं बातों पर कभी अमल नही करते और कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाकर, दुष्प्रचार करके जनता को ठगते है। यदि मनोहरलाल खट्टर में जरा भी नैतिकता व ईमानदारी होती तो वे राजस्थान में लम्बी-चौडी हांकने की बजाय सबसे पहले हरियाणा में उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर 400 रूपये में उपलब्ध करवाते। वहीं प्रधानमंत्री मोदी जी पूरे देश में उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर 400 रूपये में देने व पैट्रोल-डीजल पर कांग्रेस राज की तुलना में 300 से 450 रूपये ज्यादा लगाया एक्साईज टैक्स कम करके कांग्रेस राज जितना ही टैक्स पैट्रोल-डीजल पर लगाकर इनके भाव 20 से 25 रूपये प्रति लीटर कम करके अपनी कथनी और करनी एक करते। वहीं विद्रोही ने हरियाणा की जनता से भी आग्रह किया कि वे मोदी-खट्टर व भाजपाई-संघीयों जैसे ठगों, गिरगिटों का असली चेहरा पहचाने जिनकी कथनी और करनी में दिन-रात का अंतर है और वे जनता को ठगकर उन्हे लूटने, झूठ बोलने के सिवाय कुछ नही करते। 

मनोहरलाल खट्टर में जरा भी नैतिकता व ईमानदारी होती हरियाणा में उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर 400 रूपये में उपलब्ध करवाते

error: Content is protected !!