गुरुग्राम नगर निगम ठेकेदार से जबरन उगाही करने वाला आरोपी रुपये लेता हुआ गिरफ्तार ……. एक अन्य आरोपी भी गिरफ़्तार

गुरुग्राम : 14 नवंबर 2023 – कल दिनांक 14.11.2023 को थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह गुरुग्राम म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में बतौर ठेकेदार काम करता है तथा नगर निगम में सफाई/कूड़ा आदि के संचालन/मेंटेनेंस का कार्य देखता है। इसको नरेश प्रधान, राम सिंह व राजेश नाम के व्यक्ति प्रत्येक महीना 25 हजार रुपए दबाव डालकर मांगते हैं और नहीं देने की सूरत में बाधा व नुकसान पहुंचाते हैं। इन लोगों द्वारा इससे 03 लाख रुपयों की अवैध वसूली की जा चुकी है तथा अब जनवरी से अब तक के पैसे नहीं देने की सूरत में गंभीर परिणाम भुगतने व गाड़ी नहीं चलने देने की धमकी दे रहे हैं। इस शिकायत पर थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट सेक्टर-17 इंस्पेक्टर अनिल कुमार की टीम ने उपरोक्त अभियोग में आरोपियों को जबरन उगाही के रुपये लेते हुए काबू करने के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई व अभियोग में शिकायतकर्ता को 01 लाख 25 हजार रुपयों की नगदी उपरोक्त अभियोग में आरोपियों को देने के लिए कहा और योजनानुसार गठित की गई पुलिस टीम को भी तैनात किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों को काबू करने के लिए बनाई गई योजना के परिणामस्वरूप पुलिस टीम द्वारा 32 माइलस्टोन के पास से नरेश नामक व्यक्ति को जबरन उगाही के 01 लाख 25 हजार रुपए लेते हुए काबू करने में सफलता हासिल की। क़ाबू किए गए इस व्यक्ति की पूछताछ के आधार पर अन्य नामज़द आरोपी राम सिंह को भी पुलिस टीम ने क़ाबू कर लिया है।

पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए उपरोक्त आरोपी को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया व आरोपी के कब्जा से 01 लाख 25 हजार रुपयों की नगदी व 01 गाड़ी बरामद की गई। आरोपी से गहनता से पूछताछ करते हुए इसके अन्य साथी आरोपियों को भी जल्दी ही काबू करके अभियोग में गिरफ्तार किया जाएगा। अभियोग का अनुसन्धान जारी है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!